उत्तराखंड क्राइम हरिद्वार

ऑटो रिक्शा का गुस्सा ट्रैफिक पुलिस कर्मी पर उतारा वर्दी फाड़ी जमकर की मारपीट

ट्रैफिक कांस्टेबल से मारपीट वर्दी फाड़ी
– मारपीट करने वाले दोनों युवकों को भेजा जेल
हरिद्वार।
कोतवाली नगर क्षेत्र के राष्ट्रीय राजमार्ग में तैनात ट्रैफिक सिपाही के साथ गलत दिशा से कार लेकर आ रहे युवकों ने मारपीट कर वर्दी फाड़ दी। पुलिस ने मारपीट करने वाले दोनों युवकों को गिरफ्तार कर लिया। सिपाही की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर दोनों का मेडिकल कराने के बाद कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया। पकड़े गए युवक दिल्ली—हरियाणा के रहने वाले हैं। नगर कोतवाली अंतर्गत राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित जयराम मोड़ पर कार चालक गलत दिशा से ले जा रहा था। जहां उसकी आटो—रिक्शा चालक से इसी बात को लेकर विवाद हो गया। डयूटी में तैनात ट्रैफिक सिपाही राजकुमार ने मौके पर पहुंच कर कार चालक युवकों को समझाने का प्रयास करते हुए उनकी गलती का अहसास कराया। कार में सवार दोनों युवकों ने आटो रिक्शा को तो छोड़ दिया पर सिपाही से उलझ गए। गरमागरमी इतनी बढ़ गई कि सिपाही से मारपीट शुरु कर दी और वर्दी फाड़ दी। सूचना पर अन्य पुलिस कर्मियों ने पहुंच कर मारपीट करने वाले दोनों युवकों को हिरासत में ले लिया। कोतवाली लाकर पूछताछ करने के बाद सिपाही की तहरीर पर दोनों के विरुद्ध संबंधित धाराओ में मुकदमा दर्ज कर लिया। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक कुंदन सिंह राणा ने बताया कि सिपाही से मारपीट करने वाले युवकों में अंकित निवासी बहादुरगढ़ हरियाणा व परवेश निवासी नागलोई दिल्ली शामिल हैं। दोनों का मेडिकल कराने के बाद कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *