Uncategorized

औरंगाबाद में नेत्र जांच शिविर आयोजित

हरिद्वार।

श्री अवध बिहारी चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा आज राष्ट्रीय इंटर कॉलेज औरंगाबाद में नि:शुल्क नैत्र कैंप का आयोजन किया गया।
जिसका शुभारंभ मुख्य अतिथि शरद सक्सेना (विप्रो एंटरप्राइजेज), अति विशिष्ट अतिथि सुजीत सिंह पवार (असिस्टेंट कमांडेंट पीएससी), अतिथि संजय गोयल, संजय गुप्ता, धर्मेंद्र चौहान (प्रबंधक इंटर कॉलेज) द्वारा किया गया।
कैंप में 348 मरीजों की जांच डॉ एके मल्होत्रा, डॉ विपुल अरोड़ा, डॉ भीम सेमवाल (एम्स) ऑप्टिमिस्ट राम, मोहित, रिद्धि द्वारा की गई साथ ही दवाइयां भी नि:शुल्क वितरित की गई। कैंप में 32 मरीज मोतियाबिंद के निकले वह 115 मरीजो कीआई साइड की जांच कर चश्मा दिया जायेगा। संस्था की अध्यक्षा डॉ पूनम गुप्ता ने बताया कि जल्द ही इन सभी मरीजों का मोतियाबिंद का ऑपरेशन व चश्मों का वितरण नि:शुल्क किया जाएगा।
संस्था के उपाध्यक्ष रजत जैन एडवोकेट ने बताया कि 6 नवंबर 2022 में श्री अवध बिहारी चैरिटेबल ट्रस्ट का अगला कैंप निर्मल अखाड़ा हरिद्वार में लगाया जा रहा है कैंप में श्री रामेश्वर गोड (उपाध्यक्ष), प्रशांत शर्मा(उपाध्यक्ष), सुशील, करण पाल सिंह, प्रोफेसर सुरेंद्र त्यागी, अनूप, संदीप, चैतन्य, वंशिका, प्रीति, प्रिया, मनीषा, पूजा, कुलदीप, उमा, रागिनी, आदि उपस्थित रहे।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *