Uncategorized

अशोक सिंहल की पुण्यतिथि पर श्रद्धांजली कार्यक्रम आयोजित

हरिद्वार।
पतित पावनी मां गंगा के पावन तट पर स्थित वात्सल्य वाटिका बहादराबाद के प्रांगण में विश्व हिन्दु परिषद के संरक्षक, व रामजन्मभूमि मन्दिर के महानायक अशोक सिंहल की पुण्यतिथि पर श्रद्धांजली कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में सभी अतिथियों का स्वागत वात्सल्य वाटिका के बालकों ने घोष बजाकर किया। तत्पश्चात कार्यक्रम का शुभारम्भ अतिथि महोदय ने मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्ज्वलन करके किया। इसके पश्चात सभी अतिथियों ने अशोक सिंहल को पुष्पांजली अर्पित की। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जेसी जैन, ट्रस्ट अध्यक्ष वात्सल्य वाटिका तथा महावीर अग्रवाल कुलपती, डायरेक्टर एकम्स ड्रग्स एण्ड फार्मास्यूटिकल्स हरिद्वार, पतंजली योगपीठ कार्यक्रम अध्यक्ष महामण्डलेश्वर डा. रामेश्वर दास महाराज (बड$ा हनुमान मन्दिर, ऋषिकेष), मुख्य वक्ता – सोहन सिंह जी सोलंकी (क्षेत्र संगठन मन्त्री वि$ हि$ प$ मेरठ क्षेत्र) तथा विशिष्ठ अतिथि प$ संत जसविन्दर शा ी जी महाराज (प्रदेश अयक्ष अखिल भारतीय संत समिति उत्तराखण्ड) प्रकल्प अयक्ष श्री रमेश भाई ठक्कर जी आदि  महान व्यक्तित्व मंच पर उपस्थित रहे। सभी मुख्य वक्ताआें ने अपने—अपने विचारों के साथ अपना आर्शीवाद वात्सल्य वाटिका के बच्चों को दिया। बच्चों ने सांस्तिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये। कार्यक्रम के उपरान्त वात्सल्य वाटिका के मन्दिर प्रागंण में महाआरती का आयोजन किया गया जिसमें बालको ने सभी आरतियाँ प्रस्तुत की। कार्यक्रम की उपस्थित सभी के आगन्तुकों का प्रकल्प प्रबन्धक प्रदीप मिश्रा ने धन्यवाद किया। कार्यक्रम के अवसर पर  अजय, एलआर गुप्ता, बसन्त चौहान,  रामविलास यादव, मानव, मानसी मिश्रा, बिमलेश गौड$, शरद जायसवाल, राजेश कुमार, सहित समस्त स्टाफ एवं कार्यकारिणी सदस्यगण उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन सोमवीर ने किया।
-—-—-—-—-—-—-—-—-—-—-—-—-—-—-—

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *