उत्तराखंड क्राइम हरिद्वार

मनसा देवी की पहाड़ियों में मिले महिला के शव मामले का हुआ खुलासा

हरिद्वार/ कालू ।
पांच दिन पहले महिला की गला दबाकर हत्या करने के बाद शव को मंसा देवी मंदिर पैदल मार्ग जंगल में खाई में फेेंकने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। हत्या को छिपाने में सहयोग करने वाली आरोपी की पत्नी को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया। दो साल से लिव इन रिलेशनशिप में रहने वाले आरोपी ने शादी के बाद महिला पार्टनर को रास्ते से हटाने के लिए घटना को अंजाम दिया। पुलिस ने पूछताछ करने के बाद दंपति का मेडिकल कराने के बाद कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रमेन्द्र सिंह डोबाल ने एसपी सिटी कार्यालय में पत्रकारवार्ता कर बिहार की रहने वाले पूजा मिश्रा हत्या का खुलासा किया। महिला का पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत की वजह गला दबाकर होने की पुष्टि होने पर पुलिस टीम का गठन किया। कोतवाली नगर व सीआईयू की संयुक्त टीम ने हत्या के खुलासे के लिए मंसा देवी मंदिर परिसर व शहर में लगे दर्जनों सीसीटीवी फुटेज खंगाले। महिला की शिनाख्त पूजा मिश्रा पुत्री विजय मिश्रा निवासी धनसिया माबनी बिहार के रुप में हुई। मृतका के पति मोनू कुमार ने जानकारी दी कि उसकी पत्नी दो साल पहले उसे छोड़ कर चली गई थी। सीसीटीवी फुटेज में खंगालने पर टीम को महत्वपूर्ण जानकारी लगी। मंदिर परिसर में लगे कैमरे में पूजा के साथ एक महिला व एक व्यक्ति छोटे बच्चे के साथ नजर आया। वापसी में पूजा नहीं थी। इसी आधार पर टीम ने जांच की गई।  हाथी पुल के पास चाय की दुकान के मालिक ने  संदिग्ध के गुगल से फोन से भूगतान करने की जानकारी दी। यूपीआई आईडी उपलब्ध करायी गई। संदिग्धों को पुलिस टीम ने खडख़ड़ी से गिरफ्तार कर लिया।
एसएसपी ने बताया कि पकड़े गए आरोपी रोशन कुमार कामत व महक कुमारी से पूछताछ में जानकारी मिली कि मृतका की शादी बिहार निवासी मोनू कुमार से हुयी थी। दो साल पहले वो वहां से भागकर हरियाणा आ गयी। रोशन के साथ लिव इन रिलेशनशिप में रहने लगी। कुछ समय बाद रोशन की शादी हो गयी। पत्नी को पति के अवैध संबंधों के बारे में जानकारी लगी तो वह विरोध करने लगी। रोशन प्लानिंग के साथ पत्नी व महिला दोस्त को लेकर हरिद्वार आया। मनसा देवी दर्शन के लिए गए तो एक बार फिर रोशन और पूजा के बीच झगड$ा होता देख महक बच्चे के पास ही सो गई। इस बीच रोशन ने गला दबा कर पूजा की हत्या कर दी और शव को नीचे खाई म्ें फेंक दिया। बगल में ही बच्चे के साथ सो रही महक ने उठने के बाद जब पूजा के बारे में पूछा तो रोशन ने पूरा वाक्या बता दिया। इसके बाद पुलिस कार्यवाही के डर से दोनों बच्चे के साथ वापस गुरूग्राम भाग गए। मंगलवार को दंपत्ति यह जानने हरिद्वार पहुंची थी कि पूजा ङ्क्षजदा है या मर चुकी है।  दंपत्ति साथ में दिख रहे छह माह के बच्चे (आर्यन) को 18 मई को हरियाणा मानेसर के कार्सन टेंपल में लावारिस हालत में छोड दिया था। आरोपी रोशन कुमार कामत पुत्र सुरेश कुमार कामत  निवासी खांडसा गुरू ग्राम हरियाणा व उसकी पत्नी महक से पूछताछ करने के बाद मेडिकल कराने के बाद कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया। इस मौके पर एसपी सिटी स्वतंत्र कुमार सिंह व हत्या का खुलासा करने वाली टीम उपस्थित थी। एसएसपी ने टीम को पांच हजार रुपए इनाम देने घोषणा की।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *