उत्तराखंड हरिद्वार

खनन वाहनों की मनमानी से ग्रामीण परेशान

धनौरी।
क्षेत्र के रहमतपुर रोड और दरियापुर के समीप खनन से भर डंपरों ने आम लोगों का जीना दुश्वार कर दिया है इन खनन माफिया के द्वारा ओवरलोड डंपरों सुबह से शाम तक सड़कों पर खूब दौड$ाया जा रहा है, ना तो मिट्टी से भरे इन डंपरों पर कोई पानी का छिड़काव किया जाता और ना ही डंपर में ओवरलोड मिट्टी को किसी पन्नी से ढका जाता है। खनन माफिया के हौसले इतने बुलंद है कि उनको सिर्फ अपनी जेब भरने के अलावा किसी और की समस्या नहीं दिखाई दे रही। जिस तरह से मिट्टी से भरे ओवरलोड डंपर सड़कों पर तेजी से धूल उड$ाते दौड$ रहे हैं यह अब क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है। जानकारी के अनुसार कलियर रहमतपुर रोड पर अभी कुछ दिन पहले ग्रामीणों ने जमकर हंगामा काटा था। उनका आरोप था मिट्टी से भरे ओवरलोड डंपर सड़कों पर धूल मिट्टी उड$ा रहे हैं जिस कारण आम लोगों का चलना मुश्किल हो गया है। इसी को लेकर ग्रामीणों ने खूब हंगामा काटा था बात की जाए दरियापुर के समीप भी इस तरह से ही ओवरलोड मिट्टी से भरे डंपर दौड$ रहे हैं। वहां से गुजरने वाले राहगीरों को बड़ी परेशानी का सामना आए दिन करना पड$ रहा है। एेसा भी नहीं है कि प्रशासन के द्वारा इन लोगों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की जाती समय—समय पर इनके खिलाफ कार्रवाई भी की जाती है और इन खनन माफिया के मिट्टी से भरे डंपर सीज भी कर दिए जाते हैं। लेकिन वापस से यह खनन माफिया अपने काम पर लग जाते हैं। अब देखना यह होगा आखिरकार कब क्षेत्र के लोगों राहत मिलेगी।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *