-चिलचिलाती गर्मी में धरना दे रहे लोगों की बिगडऩे लगी तबीयत, अस्पताल में भर्ती
हरिद्वार।
रवासन नदी में अवैध खनन के खिलाफ चौथे दिन भी भाजपा कार्यकर्ता ग्रामीणों के साथ डटे रहे। तपती धुप और गर्म लू के बीच ग्रामीण चौथे दिन भी धरना स्थल पर बैठे है, चिलचिलाती गर्मी में धरने पर बैठे लोग बीमार होने लगे है। ग्रामीणों में नंद किशोर की तबियत बिगड गई। जिसे स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया। धरने पर बैठे लोगों की जिला प्रशासन और जन प्रतिनिधियों ने सुध तक नही ली। पिछले तीन दिनों से कोई अधिकारी या कर्मचारी हाल जानने नही पहुंचा। चौथे दिन धरने पर सीमा चौहान,सरिता अमोली, सुरेंद्र रावत, विक्रम चौहान,विनोद पोखरियाल, नंदकिशोर सैनी, पिंकी सैनी,पूजा देवी,दीपक, प्रीतम आदि ग्रामीण उपस्थित रहे।
धरने पर बैठे भाजपा किसान मोर्चा के महामंत्री पंकज चमोली ने कहा कि रवासन नदी में अवैध खनन सार्वजनिक समस्या है। जिससे पूरे गाँव को नुकसान झेलना पडेगा। जिसके चलते जनहित में ग्रामीणों को धरने के लिए बाध्य होना पड़ा। लेकिन आज चार दिन बीत चुके है कोई भी सरकारी कारिंदा ग्रामीणों की सुध लेने नही पहुंचा। जबकि धरने पर बैठे ग्रामीणों की तबियत बिगडने लगी है। जिसमें सोमवार को नंद किशोर को अस्पताल मे भर्ती कराना पड़ा।