उत्तराखंड हरिद्वार

मछली व्यापारी से भिड़ते दो होमगार्ड की वीडियो वायरल

लक्सर।
खानपुर क्षेत्र मे वर्दीधारी दो होमगार्ड और एक मछली मीट कारोबारी के बीच बहस का एक वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें होमगार्ड मछली कारोबारी से कह रहे है कि तुम्हारी जान पहचान लक्सर इंस्पेक्टर से है यहां के थाना अध्यक्ष से नही इसलिए यहां से अपना सामान हटाआे।
लक्सर तहसील क्षेत्र में व्हाट्सएप, सोशल मीडिया मंच पर शुक्रवार को एक एेसा वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें कथित रूप से वर्दीधारी होमगार्ड के जवान और एक मछली मीट कारोबारी के बीच किसी बात को लेकर जमकर बहस हो रही है। वायरल हो रही वीडियो में एक दुकानदार युवक द्वारा आरोप लगाया जा रहा है कि या तो इन्हें मछली दो या अपना सामान और दुकान वहां से हटाआे। वही कथित रूप से खाकी वर्दीधारी होमगार्ड के दो जवानों द्वारा भी कहा जा रहा है कि तुम्हारी लक्सर के इंस्पेक्टर से जान पहचान है, जबकि यहां लक्सर की चलेगी या खानपुर थानाध्यक्ष की चलेगी।
वीडियो में इस पर दुकानदार भी जवाब देता हुआ दिखाई दे रहा है कि ठीक है में वही बात कर लूंगा। इस बात पर वर्दीधारी होमगार्ड भी मछली मीट कारोबारी की दुकान की आेर हाथ से इशारा कर बिना देर गंवाए बोलते हुए सुनाई दे रहे है कि चलो फिर उठाआे इसे। इतना ही नही बल्कि उनके द्वारा लाइसेंस संबंधित पूछताछ भी की जा रही है। प्राप्त जानकारी के अनुसार खानपुर क्षेत्र में बुधवार के दिन अस्थाई रूप से पीठ बाजार लगाया जाता है और वायरल हो रही इस वीडियो को भी इसी पीठ बाजार का बताया जा रहा है। वही खानपुर के थानाध्यक्ष अवकाश पर होने के कारण जिम्मेदारी संभाल रहे पुलिस उपनिरीक्षक उपेंद्र सिंह के मुताबिक वीडियो से जुड$े होमगार्ड रात्रि में तैनात है। जिनसे थाना स्तर पर स्पष्टीकरण मांगा जाएगा तथा उक्त मामले की जांच की जाएगी। हालांकि राष्ट्रीय सहारा संस्थान इस वीडियो की पुष्टि नही करता है।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *