लक्सर।
लक्सर-रायसी मार्ग पर चावलो से लदा एक ट्रक अनियंत्रित होकर सडक किनारे गड्ढे में जा गिरा। जिस कारण चालक परिचालक दोनों ट्रक में फंस गए। घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस द्वारा बडी मशक्कत के बाद घायल चालक परिचालक को निकालकर उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया।
लक्सर कोतवाली क्षेत्र के रायसी मार्ग पर तहसील के निकट सुबह लगभग 5 बजे उस वक्त एक सडक हादसा हो गया। जब एक चावलों से भरा हुआ ट्रक कमानी का पट्टा टूटने के कारण अनियंत्रित होकर सडक किनारे खडे हुए पेड से टकरा कर गड्ढे में जा गिरा। इस दौरान ट्रक चालक और परिचालक ट्रक के अंदर ही फंस गए। जिसके बाद मामले की सूचना लक्सर कोतवाली पुलिस को दी गई।
घटना की सूचना पाते ही मौके पर पहुंची पुलिस द्वारा चालक और परिचालक को बचाने के लिए रेस्क्यू शुरू किया गया। पुलिस के मुताबिक इस दौरान ट्रक चालक के पैर स्टेयरिंग में फंसने के कारण काफी मशक्कत के बाद क्रेन की मदद से उसे बाहर निकाल लिया गया। जिन्हें घायल अवस्था में पुलिस द्वारा फौरन अस्पताल तक पहुंचाया गया। वही पुलिस के मुताबिक इस हादसे में घायल चालक का नाम अमित पुत्र श्रवण निवासी लक्सरी कोतवाली लक्सर व परिचालक का नाम शौकीन पुत्र सलीम निवासी नगला इमरती कोतवाली क्षेत्र रुड$की बताए गए है। जो पुलिस द्वारा रेस्क्यू कर घायल अवस्था में उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराए गए है।