Uncategorized उत्तराखंड हरिद्वार

अनियंत्रित बस पुल से पार्किंग में गिरी

हरिद्वार/ कालू वर्मा।
कोतवाली नगर क्षेत्र में राष्ट्रीय राजमार्ग से देहरादून आ रही उत्तर प्रदेश परिवहन निगम की बस अनियंत्रित होकर पंडि$त दीनदयाल पार्किंग में पलट गयी। बस के पलटते ही चीख पुकार से हा—हाकार मच गया। सूचना पर तत्काल पुलिस ने पहुंच कर स्थानीय दुकानदारों की मदद से बस में फंसे घायलों को बाहर निकाल कर उपचार के लिए जिला अस्पताल भेजा गया। बस के गिरने से पार्किंग में खड़ी कार उसके नीचे दब कर पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गयी। शुक्र है कि कार में कोई सवार नहीं था। घायलों का इलाज चल रहा है। पार्किंग में भीड़ न होने से कोई बड़ा हादसा होने से टल गया। बस पलटने से राष्ट्रीय राजमार्ग पर जाम लग गया। हादसे में कुल चौंतीस लोग घायल हो गए। एक की हालत गंभीर होने पर उसे हायर सेंटर रेफर किया। पुलिस ने क्रेन को बुलवा कर बस को हटवा कर यातायात बहाल किया।
कोतवाली नगर अंतर्गत रोड़ी बेलवाला स्थित पंडित दीनदयाल पार्किंग में राष्ट्रीय राजमार्ग से आ रही उत्तर प्रदेश परिवहन की मुरादाबाद डिपो की बस ऊंचा पुल पार्किंग के एंट्री गेट पर पलट गयी। बस में करीब चालीस सवारी थी। बस के गिरते ही सवारियों की चीख—पुकार से आसपास के दुकानदार  अपनी दुकानों से बाहर निकल कर घटनास्थल की आेर भागे। बस के नीचे एक कार भी दबी हुई थी। सूचना मिलते ही रोड़ी बेलवाला पुलिस चौकी प्रभारी यशवीर सिंह नेगी अपने सहयोगी के साथ घटनास्थल पहुंचे। बस में फंसे घायलों को निकाल कर एम्बुलेंस से जिला अस्पताल भेजा गया। बस में करीब चालीस सवारी थी। घायलों की संख्या करीब तीन दर्जन बतायी जा रही है। बस के गिरने से राष्ट्रीय राजमार्ग में जाम लग गया। सडक़ की एक तरफ वाहनों की लंबी लाइनें लग गयी। तीर्थनगरी में भीड़ कम होने की वजह से पार्किंग में भी लोगों की आवाजाही कम थी। पुलिसने क्रेन को बुलवा कर बस को पांिर्कंग गेट से हटाया गया। बस के नीचे दब कर कार भी पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गए। घायलों की पहचान की जा रही है। बस देहरादून जा रही थी। गंभीर रुप से घायल को हायर सेंटर रेफर किया जाएगा।
कोतवाली प्रभारी निरीक्षक कुंदन सिंह राणा ने बताया कि हादसे में कुल चौंतीस लोग घायल हुए। जिन्हें उपचार के लिए जिला अस्पताल में भेजा गया। कुछ घायलों को प्राथमिक इलाज के बाद छुट्टी दे दी गयी, जबकि कुछ घायलों को भर्ती कर लिया। हालत गंभीर होने पर सुमन निवासी हरिद्वार को हायर सेंटर रेफर कर दिया। घायलों की जानकारी जुटाई जा रही है। बस में अलग—अलग शहरों की रहने वाली सवारियां थी। घायलों के परिजनों से संपर्क कर घटना की सूचना दी गई। दिव्या निवासी देहरादून, नरेश निवासी बिजनौर, आरती ध्यानी निवासी श्यामपुर, अन्नपूर्णा ध्यानी निवासी श्यामपुर ऋषिकेश का इलाज चल रहा है। बाकी घायलों को उपचार के बाद छुट्टी दे दी गयी।https://youtu.be/N7RarexbgL8?si=VOWj2OVhf2AaW76g

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *