शराब ठेके से चोरी का 18 घंटे में किया खुलासा, दो शातिर चोरो को दबोचा
———————————————————————————
हरिद्वार।
सिडकुल थाना पुलिस ने कुख्यात चोरों को गिरफ्तार करते हुए उनके कब्जे से चोरी की बाइक बरामद की है। पकड$े गए आरोपितों पर पूर्व में 11 मुकदमें दर्ज हैं। जानकारी के मुताबिक सिडकुल थाना क्षेत्र के महादेवपुरम फेस -2 निवासी अविनाश पुत्र हरिराम निवासी ने पुलिस को तहरीर देकर अपनी बाइक चोरी के संबंध मे अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था। चोरों की तलाश में जुटी पुलिस ने चैकिंग के दौरान एबीबी चौक सिडकुल के पास से दो संदिग्धों को गिरफ्तार कर चोरी की बाइक बरामद की। पूछताछ में आरोपितों ने अपने नाम पते विकास व पुष्पेंद्र उर्फ सोनू निवासीगण ग्राम मुजफ्फरपुर नन्हेडा थाना नहटौर जिला बिजनौर उत्तर प्रदेश हाल निवासी आबिद का मकान तिरुपति कालोनी सलेमपुर थाना रानीपुर जनपद हरिद्वार बताया। आरोपित विकास के खिलाफ थाना सिडकुल में विभिन्न धाराआें में 07 जबकि आरोपित पुष्पेंद्र पर 04 मुकदमें दर्ज हैं। पुलिस ने दोनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कोर्ट में पेश किया जहां से उन्हें जेल भेजा गया है।
&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&
हरिद्वार।
सुबह वादी सचिन दिवाकर पुत्र श्री गंगाराम निवासी कनखल ने तहरीर देकर बताया कि रविवार रात अज्ञात चोरो ने जगजीतपुर स्थित अंग्रेजी शराब की दुकान के पिछले गेट का ताला तोडकर दुकान के अन्दर काउन्टर में रखा बैग जिसमें लगभग 370 रूपये नगद व कुछ दस्तावेज रखे थे, को चोरी कर लिया। तहरीर के आधार पर पुलिस ने अज्ञात चोरो के खिलाफ मुकदर्मा दर्ज कर टीम गठित कर जांच शुरू कर दी। पुलिस टीम ने घटना स्थल के आस— पास के डिजिटल साक्ष्य एकत्रित कर मैनुअल पुलिसिंग के जरिए रात को चलने वाले ई-रिक्शा चालको से भी पूछताछ की गयी तथा मुखबिर तंत्र एक्टिव किया गया। जुटाई गई सूचनाआें व बरामद एविडेंस की मदद से सोमवार रात्रि में पुलिस टीम ने खोखरा तिराहा जगजीतपुर के पास निर्माणाधीन फ्लाईआेवर के नीचे से दो संदिग्धो को दबोचकर तलाशी ली। उनके पास से एक बैग जिममें 37१५0 रूपये, ठेके से सम्बन्धित दस्तावेज एवं एक तमंचा 12 बोर बरामद हुआ। पूछताछ में उन्होंने अपने नाम अय्याश खान पुत्र जुमई खां निवासी बनकटी थाना हरदथ नगर ग्रन्ट जिला श्रीवस्ती उत्तर प्रदेश, भूरे खान पुत्र गुलाब खान निवासी बनकटी थाना हरदथ नगर ग्रन्ट जिला श्रीवस्ती उत्तर प्रदेश बताया। पकड$े गए आरोपियों ने बताया कि वह अपने जिले श्रीवस्ती से हरिद्वार आये थे तथा रात के समय घूमते हुए जगजीतपुर अंग्रेजी शराब के ठेके के पास पहुँचे। पैसो की कमी के चलते दोनों ने ठेके की रैकी की और फिर पिछली तरफ ही सो गये। आधी रात को मौका पाकर दोनों ने पिछली तरफ बने दरवाजे का ताला तोडकर अन्दर काउन्टर से पैसो से भरे बैग चोरी कर लिया। आरोपी आज फिर किसी दूसरी दुकान में वारदात को अंजाम देकर रात में ट्रेन के जरिए श्रीवस्ती जाने की फिराक में थे। आरोपी अय्याश पूर्व में भी मुम्बई थाना शाहू नगर व थाना अम्बावली से चोरी के अपराध में जेल जा चुका है, अभी जमानत पर है। बरामदगी के आधार पर संबंधित धाराआे में मुकदमा दर्जकर विधिक कार्यवाही जारी है। पुलिस टीम में उपनिरीक्षक चरण सिंह, अपर उप निरीक्षक ललित अधिकारी, कांस्टेबल प्रलव सिंह, कुलदीप, उम्मेद आदि शामिल रहे।