90 साल की बुजुर्ग महिला जो देख भी नहीं पा रही थी आगरा से अनजान शहर हरिद्वार कैसे पहुंची
हरिद्वार।
नगर कोतवाली क्षेत्र में 90 वर्षीय बुजुर्ग महिला जो आंखों से देख नहीं पा रही थी सड़क पर बैठ कर चल रही थी। जिसे आते जाते लोग देख रहे थे। परंतु किसी ने भी यह जानने की कोशिश नहीं की कि वह बुजुर्ग महिला जो ठीक से देख नहीं पा रही और चोट लगने के डर से सड़क पर बैठ बैठ कर चल रही थी कहां से आई कौन है उसके साथ ? यह कोई भी जानना नहीं चाहता था। लेकिन वहां से गुजर रहे चेतक सवार मुकेश कुमार ने जब बुजुर्ग महिला को सड़क पर रहते देखा तो और उसे बिल्कुल अकेला पाया तो वह उसे कोतवाली ले आये जहां उन्हें चाय पानी देकर रिलैक्स किया गया। उसके बाद जब उनसे जानकारी ली गई तो उन्होंने बताया कि वह आगरा से अनजान शहर हरिद्वार घर से बिना बताए आई हैं। उनका नाम राजवती पत्नी फौरन निवासी ग्राम राईभा थाना अच्छनेरा तहसील करावली जिला आगरा उत्तर प्रदेश बताया। जिस पर कोतवाली पुलिस द्वारा उनके परिजनों से संपर्क किया गया और उनके पहुंचने पर बुजुर्ग महिला को उनके सुपुर्द कर दिया गया। अपनी दादी को सकुशल देख पोते ने पुलिस का आभार जताया।