उत्तराखंड हरिद्वार

मोबाइल लुटेरे समेत दो बदमाश गिरफ्तार

– एक आरोपी को पुलिस भेज चुकी है जेल
हरिद्वार।
रानीपुर कोतवाली क्षेत्र में मोबाइल फोन लूटने वाले बदमाश को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के विरुद्ध पीडि़त ने पुलिस में मुकदमा दर्ज कराया था। बदमाश के कब्जे से लूटा गया मोबाइल फोन बरामद किया। दूसरी महिला से लूट की घटना में शामिल फरार आरोपी को भी गिरफ्तार कर उसके कब्जे लूट में इस्तेमाल की गई चोरी की मोटरसाइकिल बरामद की गई। बाइक सिडकुल थाना क्षेत्र से चोरी की थी। लूट में शामिल एक आरोपी को पुलिस गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है।
कोतवाली रानीपुर प्रभारी निरीक्षक नरेन्द्र सिंह बिष्ट ने बताया कि सेक्टर-3 स्थित काम्पलेक्स तिराहा से बाइक सवार ने शमीम खान पुत्र रहीस खान निवासी मराठा डाक्टर बाबर कालोनी ईदगाह रोड ज्वालापुर मोबाइल फोन लूट कर फरार हो गया था। पीडि़त की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर तलाश की गयी। चेकिंग के दौरान सुधांशु पुत्र तोताराम निवासी दुर्गा कालोनी कोतवाली अमरोहा जिला अमरोहा उत्तर प्रदेश (हाल निवासी गोकुल धाम कालोनी ज्वालापुर) को टिहरी विस्थापित कालोनी से शिवालिक नगर को जाने वाले रास्ते से गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के कब्जे से लूटा गया मोबाइल फोन बरामद किया। वारदात में इस्तेमाल की गई बाइक को सीज कर दिया।
दूसरी घटना सेक्टर-1 स्थित एसबीआई पार्क  के पास दो बाईक सवारो के विरुद्ध मुकदमा दर्ज था। एक आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। वारदात में शामिल दूसरे आरोपी की तलाश की जा रही थी। फरार आरोपी  प्रिंस पुत्र आरर्थ मसी निवासी विष्णुलोक काँलोनी कोतवाली रानीपुर को विष्णुलोक कालोनी को जाने वाले रास्ते पर स्थित यूकेलिप्टस के बाग से गिरफ्तार कर कब्जे से घटना में इस्तेमाल मोटरसाईकिल बरामद की।  बाइक को थाना सिडकुल से चोरी की गई थी। थाने में चोरी का मुकदमा दर्ज है। दोनों आरोपितों का मेडिकल कराने के बाद कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *