Uncategorized

जनजातीय गौरव समारोह आयोजित

बहादराबाद।
बिरसा मुंडा के 15 वां जन्म दिवस  समारोह के उपलक्ष में विकासखंड बहादराबाद में जनजातीय गौरव दिवस समारोह  आयोजित हुआ। जिलाधिकारी कर्मेंद्र सिंह ने सांसद राज्यसभा डा. कल्पना सैनी का बुके देकर स्वागत किया। मुख्य अतिथि राज्य सभा सांसद डा. कल्पना सैनी, जिलाधिकारी कर्मेंद्र सिंह तथा ब्लाक प्रमुख आशा नेगी ने  दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। इसके बाद स्वागत समारोह में स्कूली छात्राओं द्वारा स्वागत गीत, गढवाली एवं जौनसारी लोक नृत्य  की प्रस्तुति दी गई। इस दौरान उन्होने जनपद के लाभार्थियों को पोषण किट, आयुष्मान कार्ड,उज्जवला योजना के तरह गैस सिलेंडर और प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत आवासों की चाबी सौंपी गई। इस दौरान बिहार में  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा 690 करोड की योजनाओं के शिलान्यास कार्यक्रम से वर्चुअल जुडकर कार्यक्रम का सीधा प्रसारण देखा गया।
मुख्य अतिथि डा. कल्पना सैनी ने अपने संबोधन में धरती आबा भगवान बिरसा मुंडा की जयंती पर उन्हें नमन करते हुए कहा कि  बिरसा मुंडा जी देश के जनजातीय समुदायों के शौर्य, साहस, पराक्रम और बलिदान के प्रतीक हैं।  हमें यह आजादी उपहार के रूप में नहीं मिली बल्कि इसके पीछे अनेको  कुर्बानी  दी गई। आदिवासी जनजातिया  जिस भी  क्षेत्र में निवास करती है वहां वनों की, उत्पादन की और अपनी संस्कृति की अदम साहस के साथ रक्षा की।
जिलाधिकारी कर्मेंद्र सिंह ने धरती आबा भगवान बिरसा की जीवनी पर प्रकाश डालते हुए कहा कि आज भगवान बिरसा मुंडा की जयंती ‘‘जनजातीय गौरव दिवस‘‘ के रूप में पूरे देश मे मनाई जा रही है। भगवान बिरसा मुण्डा ने हमारे देश, अपनी संस्कृति, हमारे परम्पराओं, हमारे मूल्यों के लिए अपने प्राणों की आहुति देकर अपनी छोटी सी आयु मे बड़ा कार्य किया था। उन्होने कहा कि जनजातीय गौरव दिवस, जनजातीय समुदाय के संस्कृति विरासत के संरक्षण, राष्ट्रीय गौरव, वीरता तथा भारतीय मूल्यों को बढावा देने के उद्देश्य से प्रतिवर्ष मनाया जाता है। जनजातीय गौरव के सम्मान का यह दिवस देश के सभी स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों को नमन करने के साथ ही जनजातीय समाज के योगदान को सम्मानित करने का भी अवसर है।
जिलाधिकारी ने बताया कि राज्य में कुल पांच जनजातियां निवास करती हैं। उनमें से एक जनजाति बुक्सा जनपद में निवास करती है, हरिद्वार जनपद में 4 ग्राम सभाओं में नौ बस्तियां हैं जिसमें कुल 874 परिवार रहते हैं। सर्वे  के अनुसार 3952 लोग उन गांव में रहते हैं। 138 लोगों को आधार कार्ड, 189 लोगों को राशन कार्ड,  97 लोगों को उज्ज्वला योजना, 18 लोगों को आयुष्मान कार्ड, 115 लोगों को पीएम किसान समाज, 15 लोगों को क्रेडिट कार्ड, 14 लोगों को पीएम जन धन योजना, 19 लोगों को पीएम मातृ बंधन, और 980 लोगों को हेल्थ चेकअप के माध्यम से लोगों को लाभार्थी किया। टोटल 1765 लोगों को प्रदान किया गया।
जनजातीय गौरव दिवस समारोह के अवसर पर  बहादराबाद ब्लॉक के प्रांगण में बहुउद्देशीय शिविर में समाज कल्याण, कृषि, पशुपालन विभाग ,स्वयं सहायता समूह, अक्षय ऊर्जा(उरेडा), स्वास्थ्य, ग्रामीण उद्योग वेग वृद्धि परियोजना, उद्यान एवं खाद्य प्रसंस्करण, पोस्ट आफिस, महिला कल्याण आदि ने स्टालों के माध्यम से अपने—अपने उत्पाद प्रदर्शित करने के साथ ही जन—कल्याणकारी जो भी योजनाएं सरकार द्वारा संचालित की जा रही हैं, उनके सम्बन्ध में विस्तृत जानकारी आगंतुकों को दी।
इस दौरान सीएमआे आर के सिंह ,पीडी केएन तिवारी, डीडीआे वेदप्रकाश ,जिला समाज कल्याण अधिकारी टीआर मलेठा,यूपीसीएल ईई दीपक सैनी, बीडीआे मानस मित्तल, सहायक सूचना विज्ञान अधिकारी यशपाल सिंह आदि उपस्थित रहे।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *