हरिद्वार।
वाहन चोरों ने पुलिस को चुनौती देते हुए अलग—अलग स्थानों से तीन बाइकें चोरी कर ली। पुलिस ने स्वामियों से तहरीर लेकर चोरी का मुकदमा दर्ज कर तलाश शुरु कर दी है। घटनास्थल के आसपास क्षेत्र में लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाल कर चोरी करने वालों की पहचान के प्रयास किए जा रहे हैं। एक बाइक जिला कारागार के बाहर से चोरी हुई ।
कोतवाली रानीपुर क्षेत्र में अलग—अलग स्थानों से दो मोटरसाइकिलेें चोरी हो गयी। पुलिस ने वाहन स्वामियों से तहरीर लेकर चोरी का मुकदमा दर्ज कर लिया। महीपाल ङ्क्षसह पुत्र प्रेमपाल ङ्क्षसह निवासी रावली महदूद सिडकुल ने तहरीर में जानकारी दी कि गंगा कालोनी के पास से उसकी मोटरसाइकिल चोरी हो गयी। काफी तलाश करने के बाद भी कुछ पता नहंीं चल पाया।
दूसरी बाइक भी मुनेश कमार पुत्र फूल ङ्क्षसह ठेकेदार निवासी ग्राम गढ़ मीरपुर की चोरी हो गयी। तहरीर में जानकारी कि वह अपनी मोटरसाइकिल कंपनी के पास खड़ी कर गया था पर जब वापस लौटा तो बाइक नहीं थी। आसपास के लोगों से जानकारी ली पर कुछ पता नहंी चल पाया। पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया।
तीसरी मोटरसाइकिल सिडकुल थाना क्षेत्र में जिला कारागार के बाहर से चोरी हो गयी। वाहन स्वामी बुशरा प्रवीन पत्नी मोहम्मद जावेद निवासी ग्राम खेडी खुर्द लक्सर ने तहरीर में जानकारी दी कि वह अपने भांजे को लेकर मोटरसाइकिल से जिला काराबार में बंद पति जावेद से मिलने गयी थी। कारागार से जब मिलकर वापस लौटे तो बाइक नहीं थी। पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया।