Uncategorized

छात्रावास में तीन दिवसीय कार्यशाला सम्पन्न

छात्रावास में तीन दिवसीय कार्यशाला का समापन

बहादराबाद।

नेताजी सुभाष चन्द्र बोस आवासीय छात्रावास अलीपुर में तीन दिवसीय कार्यशाला का समापन हुआ । इस अवसर पर बहादराबाद ब्लॉक के खण्ड शिक्षा अधिकारी भानु प्रताप शर्मा ने छात्रावास के छात्रों और अभिभावकों को संबोधित करते हुए कहा कि छात्रावास छात्रों के लिए घर ही होता है जहां वो रहता है, पढ़ता है, सब कुछ सीखता है । साथ ही छात्र के भविष्य के लिए अभिभावकों को भी सहयोग करना चाहिए । वार्डन प्रवीण कपिल ने बताया कि डेवलपमेंट कंसोर्टियम टीम ने पिछले 3 दिनों से बच्चों को विभिन्न विषयों पर एक्टिविटी के माध्यम से सिखाया । DC टीम से वसीम ने बताया कि हमने अलग अलग दिन योगा, प्राणायाम, आनंदम, पर्यावरण जागरूकता, वृक्षारोपण, गुड टच – बेड टच एवं विभिन्न खेल आदि की गतिविधियां कराई । जिससे बच्चों का विकास होगा । वार्डन योगेश्वर सिंह द्वारा छात्रों से अपने अनुभव साझा किए गए । और छात्रों को प्रोत्साहित किया गया । DC टीम के सदस्य अतुल आजाद व असलम द्वारा इस अवसर पर छात्रों द्वारा कार्यशाला में किए गए कार्यों का प्रदर्शन कराया गया । जैसे कविता पाठ, चित्रकला, डांस आदि । इस अवसर पर DC टीम के द्वारा खण्ड शिक्षा अधिकारी के माध्यम से छात्रावास के छात्रों को खेल सामग्री प्रदान कराई गई । जिससे छात्रों के चेहरे खिल उठे। कार्यक्रम के प्रारंभ में छात्रावास स्टाफ द्वारा अथितियों का शॉल उढ़ा कर व छात्रों द्वारा बुके भेंट कर स्वागत किया गया। इस अवसर पर अभिभावकों व छात्रों द्वारा भी अपने विचार साझा किए गए। कार्यक्रम के अंत में अतिथियों द्वारा फलदार पौधे रोंपे गए। वार्डन द्वारा सभी का आभार व्यक्त किया गया। इस अवसर पर छात्रावास स्टाफ से नितिन मल्होत्रा, संदीप कुमार, चंद्रकिरण, अंकित कुमार, हरिओम, मुकेश चन्द्र, रुस्तम, रामकुमार सहित बड़ी संख्या में अभिभावक व छात्र उपस्थित रहें।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *