Uncategorized

बस अड्डे पर महिलाओ के बीच चले लात—घुसे

– चार महिलाओ  का शांतिभंग किया चालान
हरिद्वार।
कोतवाली नगर क्षेत्र के बस अड्डे पर पैसों के लेनदेन को  लेकर महिलाआें के बीच जमकर लात घुसे चले। सूचना पुलिस ने पहुंच कर मारपीट कर रही दोनों पक्ष की महिलाओ  को समझाने का प्रयास किया पर स्थिति काबू पर न होने पर दोनों तरफ से चार महिलाआें को हिरासत में ले लिया। कोतवाली लाकर चेतावनी देकर शांतिभंग में चालान कर मजिस्ट्रेट कोर्ट में पेश किया।
कोतवाली नगर अंतर्गत बस अड्डे पर महिलाआें के पक्षों के बीच कहासुनी हो गयी। मामले ने इतना तूल पकड़ा कि दोनों पक्षों के बीच मारपीट होने लगी। एक-दूसरे पर लात-घुसे मारने से बस अड्डे पर अफरातफरी का माहौल बन गया। मारपीट की सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंच कर मारपीट करने वाली महिलाआें को समझा—बुझाकर अलग करने का प्रयास किया। महिलाएं पुलिस की मौजूदगी में भी आपा खोकर मारपीट पर उतारु थी। पुलिस ने मारपीट करने वाले दोनों पक्षों की चार महिलाआें को हिरासत में लेकर कोतवाली लायी। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक कुंदन सिंह राणा ने बताया कि पैसों के लेनदेन को लेकर महिलाआें के बीच विवाद होने पर मारपीट हो रही थी। दोनों पक्षों की महिलाआें को चेतावनी देते हुए शांतिभंग की कार्रवाई की गई। मारपीट करने वालों एक पक्ष श्रीमति पूजा पत्नी अरुण व श्रीमति निर्मला चौधरी पत्नी राजेश कुमार निवासीगण राजा विस्कूट सिडकु ल हरिद्वार व दूसरे पक्ष में श्रीमति काजल  पत्नी जगदीश कुमार व श्रीमति शबनम पत्नी विक्क ी निवासी ज्वालापुर हरिद्वार शामिल हैं। सभी का मेडिकल कराने के बाद सिटी मजिस्ट्रेट कोर्ट में पेश किया।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *