Uncategorized

सत्ताधारी विधायक आश्वासन देकर भूल गए कांग्रेसी विधायक ने कर दी शुरुआत

हरिद्वार।

भेल और सिडकुल में रहने वाले पूर्वांचल वासियो की वर्षो पुरानी घाट बनाने की मांग को कांग्रेसी विधायक ने पूरा कर दिया। जबकि बीते वर्ष बीजेपी पोषित शिवालिक नगर पालिका अध्यक्ष ने छट पूजा घाट बनवाने के लिए सरकार को प्रस्ताव भेजा था जैसा बताता जाता है। लेकिन छट पूजा के बाद सत्ताधारी जनप्रतिनिधि भूल गए। लेकिन ज्वालापुर विधायक रवि बहादुर ने अपनी विधायक निधि से 25 लाख रुपये छटपूजा घाट को देकर पूर्वांचल लोगो की छट पूजा के लिए वर्षो से चली आ रही मांग को पूरा कर दिया है। सोमवार को बहादराबाद स्थित गंगनहर पर नारियल फोड़कर घाट निर्माण शुरू करा दिया है। वहीं पूर्वांचल संस्था के अध्यक्ष का आशुतोष का कहना है कि बीते कई वर्षों से बहादराबाद गंग नहर पर घाट बनाने की मांग की गई थी जिसके लिए स्थानीय विधायक और नगर पालिका अध्यक्ष शिवालिक नगर से भी इस संबंध में ज्ञापन दिया गया था उन्होंने कहा कि घाट बनाने की शुरुआत विधायक रवि बहादुर द्वारा की गई है उन्हें उम्मीद है कि रानीपुर विधायक भी इसमें अपना योगदान अवश्य देंगे।

उल्लेखनीय है कि भेल और सिडकुल में पूर्वांचल के हजारों परिवार वर्षों से निवास करते आ रहे हैं यदि वोटर संख्या के हिसाब से देखा जाए तो पूर्वांचल वोटर 20हजार से अधिक रानीपुर विधानसभा में निवास करते हैं ऐसे में रानीपुर विधायक द्वारा केवल आश्वासन दिया गया था। जबकि ज्वालापुर विधानसभा के कांग्रेसी विधायक ने बाजी मार ली है। छठ पूजा नाम से घाट बनाने में ज्वालापुर विधायक रवि बहादुर ने शुरुआत कर दी है जबकि सत्ताधारी विधायक आश्वासन देते ही रह गए।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *