हरिद्वार।
दिल्ली से बाइक पर कांवड लेने आया एक कांवडियां स्कूटी खड$ी कर जगह भूल गया। स्कूटी की तलाश में 3 तीन दिन लगातार भटकने के बाद कांवडिए ने नगर कोतवाली पहुंचकर पुलिस से गुहार लगायी। पुलिस ने कांवडिए की मदद करते हुए हाथी पुल के समीप खड$ी स्कूटी ढूंढकर उसके हवाले की। 11 जुलाई को दिल्ली निवासी मनीष पुत्र ईश्वर सिंह स्कूटी से कांवड लेने हरिद्वार आया था। स्कूटी को हाथी के समीप खड$ी कर मनीष ान व कांवड भरने के लिए हरकी पैड$ी चला गया। वापस लौटने पर वह भूल गया कि स्कूटी किस स्थान पर खड$ी की थी। स्थान की सही जानकारी नहीं होने पर मनीष तीन दिन तक स्कूटी की तलाश में शहर में भटकता रहा। थक हारकर उसने नगर कोतवाली पहुंचकर पुलिस को समस्या से अवगत कराया। नगर कोतवाली से चेतक पुलिसकर्मी अमित भट्ट व सौरभ को स्कूटी ढूंढने के लिए मनीष के साथ भेजा गया। पुलिसकर्मियों ने हाथी पुल के समीप खड$ी उसकी स्कूटी ढूंढकर उसके हवाले कर दी। स्कूटी मिलने पर मनीष ने पुलिस का आभार जताया।