उत्तराखंड हरिद्वार

हरकी पैड$ी से चंडी देवी रोपवे का पूरा प्रारूप स्पष्ट किया जाए—जेपी बड$ोनी

योजना में आईआईटी रूडकी को सलाहकार के रूप में नियुक्त किया जाना चाहिए

हरिद्वार।
समाजसेवी जेपी बड$ोनी ने उत्तराखण्ड मेट्रो रेल शहरी अवस्थापना एवं भवन निर्माण निगम लि. से हरकी पैड$ी से चंडी देवी मंदिर तक प्रस्तावित रोपवे परियोजना का पूरा प्रारूप स्पष्ट करने की मांग की गयी है। प्रैस क्लब में पत्रकारों से वार्ता करते हुए जेपी बड$ोनी ने कहा कि उत्तराखण्ड मेट्रो रेल द्वारा परियोजना के वास्तविक तथ्यों को स्पष्ट नहीं किया गया है। परियोजना को लेकर 40 बार टेंडर निकाले गए और रद्द कर दिए गए। अब 41वीं बार टेंडर जारी करने पर उनके द्वारा एनजीटी में याचिका दायर की गयी है। जिस पर एनजीटी द्वारा संबंधित विभागों को नोटिस जारी किए गए हैं। जेपी बड$ोनी ने कहा कि परियोजना संचालित होने से वन संपदा को होने वाली क्षति की भरपाई पहले की जाए। सभी विभागों और जिला प्रशासन से अनुमति प्राप्त की जाए। परियोजना की डीपीआर बनाकर स्पष्ट जानकारी दी जाए। रोपवे संचालन करने वाली कंपनी का दावा है कि एक घंटे में 180 तीर्थ यात्रियों को लाने ले जाने का दावा कर रही है। यहां सवाल है कि हरकी पैड$ी नजदीक इतने लोगों के एक साथ खड$े होने की क्षमता है और चंडी देवी मंदिर पर भी इतने लोगों को एक साथ रोके जाने की व्यवस्था है। इसे स्पष्ट किया जाना चाहिए। जिस मार्ग से परियोजना संचालित होनी है। उस मार्ग पर दो—दो हाईटेंशन विद्युत लाईनें हैं एवं क्षेत्र राजाजी राष्ट्रीय रिजर्व टाइगर पार्क का बफर जोन है। उन्होंने कहा कि यह भी स्पष्ट नहीं किया गया है कि परियोजना की लागत कितनी है और इसमें पैसा कौन लगाए। इसे लेकर सरकार और कंपनी के अलग—अलग मत हैं। जिसे स्पष्ट नहीं किया गया है। जेपी बड$ोनी ने कहा कि परियोजना को लेकर अनेक सवाल हैं। जिनका कोई स्पष्ट जवाब नहीं दिया जा रहा है। व्यापक जनहित में योजना के सभी पहलुआें को स्पष्ट किया जाना चाहिए।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *