हरिद्वार।
कनखल थाना पुलिस ने वीआईपी नंबर की स्कार्पियो कार मे भारी मात्रा में शराब ले जाते एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। शराब तस्करी में शामिल तीन आरोपी फरार हैं। पुलिस ने चारों के विरुद्ध संबंधित धाराआें में मुकदमा दर्ज कर कार को सीज कर आरोपी का मेडिकल कराने के बाद कोर्ट में पेश किया। फरार शराब तस्करों की तलाश की जा रही है। फरार तस्कर की शहर के कई इलाकों में शराब सप्लाई करने के नाम काफी चर्चाओ में रहता है। पुलिस महकमे में कुछ तस्कर के मददगार हैं।
कनखल थाना प्रभारी निरीक्षक अमरचंद शर्मा ने बताया कि मुखबिर की सूचना मिली कि स्कर्पियो कार जो सुल्तानपुर की तरफ से आ रही हैं जिसमें भारी मात्रा में शराब ले जायी जा रही है। इस सूचना पर चौकी बैरियर पर सघन चेकिंग अभियान चलाकर कार में सवार शकील पुत्र नसीर निवासी हाजी वाली मस्जिद नैनपुर सुल्तानपुर लक्सर को घेराबंदी कर निकट चौकी बैरियर पर वाहन स्कर्पियो में 22 पेटी देशी शराब ले जाते हुए पकडा। पूछताछ में खुलासा किया शराब तस्कर में प्रमोद जायसवाल, बृजेश व वसीम शामिल हैं। चारों के विरुद्ध संबंधित धाराओ में मुकदमा दर्ज कर पकड़े गए आरोपी मेडिकल कराने के बाद कोर्ट में पेश किया। फरार तस्करों की तलाश की जा रही है।