हरिद्वार।
कोतवाली ज्वालापुर पुलिस ने लाखों रुपए की स्मैक के साथ तस्कर को गिरफ्तार किया। आरोपित से पूछताछ करने के बाद संबंधित धाराओ में मुकदमा दर्ज कर मेडिकल कराने के बाद कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया।
कोतवाली ज्वालापुर पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि क्षेत्र में भारी मात्रा में स्मैक बेचने के लिए लायी गयी है। सूचना के आधार पर पुलिस टीम का गठन कर घेराबंदी कर लालपुल नहर पटरी के पास से गिरफ्तार कर लिया। आरोपी की तलाशी लेने पर उसके कब्जे से इलैक्ट्रोनिक तराजू व भारी मात्रा में स्मैक मिली। कोतवाली लाकर पूछताछ करने पर अपना नाम सोनू कुमार पुत्र बाबू राम निवासी मोहल्ला रामपुर निकट रविदास मन्दिर के पास कोतवाली गंगनहर हरिद्वार बताया। आरोपी ने खुलासा किया कि वह नशा करने वालों लोगों पुडिय़ा बनाकर बेचता हैं। एक ग्राम स्मैक से दस पुडिय़ा बनती है। एक पुडिय़ा की कीमत एक हजार रुपए होती है। आरोपी के कब्जे से करीब 29.4 ग्राम स्मैक मिली। पूछताछ में कुछ महत्वपूर्ण जानकारी मिली है।