Uncategorized

फर्जी ओर ठगों से सावधान रहने की संतो को दिया सुझाव

हरिद्वार।

बीते बुधवार को जूना अखाड़े के महामंडलेश्वर स्वामी प्रबोधानंद महाराज ने प्रेस क्लब हरिद्वार में प्रेस वार्ता आयोजित कर सभी सम्माननीय संतो को ठगों ओर फर्जी संतो से सावधान रहने की सलाह दी है। उन्होंने वर्तमान में एक आचार्य महामंडलेश्वर के खिलाफ मीडिया में चल रही सुर्ख़ियों को टारगेट करते हुए आचार्य को स्पष्टीकरण देने के लिए और ऐसी खबरों पर प्रतिबंध लगाने के लिए भी सलाह दी है। उन्होंने कहा कि यदि यह सब झूठ चल रहा है तो आचार्य को सार्वजनिक रूप से अपना बयान देना चाहिए। उल्लेखनीय है कि कुंभ मेला 2021 के दौरान अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष स्वामी नरेंद्रानंद गिरि महाराज ने फर्जी संतो को टारगेट कर बाहर निकलने का आवाहन किया था। उस दौरान सभी अखाड़ों ने ऐसे फर्जी संत जो भगवा की आड़ में अपने अपराधों को छुपाने का प्रयास कर रहे थे को संतो के बीच पैठ बनाने से रोका था। लेकिन वर्तमान में भी कुछ ठग भू माफिया अपने कृतियों को छुपाने के लिए हिंदुत्व का सहारा लेकर अखाड़े में घुसने का प्रयास कर रहे हैं जिन्हें कुछ कथित पत्रकारों अथवा ड्राइवर द्वारा संतो के बीच खड़ा कर फोटो खींचकर उसके बयान जारी किए जा रहे हैं। जबकि यह ठग कथित संत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा बनाई गई एसआईटी के दायरे में भी आ चुका है। परंतु कुछ बड़े संतों के संरक्षण के चलते अभी भी पुलिस प्रशासन की गिरफ्त से बाहर चल रहा है। यह ठग अपने आप को प्रभावी संत दिखाने के लिए उन भोले वाले वरिष्ठ संतो के पीछे चलकर बड़े नेताओं के साथ भी फोटो खिंचवाकर सोशल मीडिया में वायरल कर रहा है।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *