उत्तराखंड हरिद्वार

पानी की टंकी पर चढ़कर दिया बिजली विभाग को झटका

एसडीएम ने मौके पर पहुंचकर सुनी सुराज सेवा दल की शिकायत

हरिद्वार।

यूपीसीएल के खिलाफ धरना प्रदर्शन करते हुए सुराज सेवा दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष रमेश जोशी के नेतृत्व में कार्यकर्ताओ ने जोरदार हंगामा करते हुए कहा कि यूपीसीएल द्वारा लगातार जनता का शोषण किया जा रहा है। गांव में बिजली की अधिक कटौती की जा रही है। मीटर में गलत बिल आ रहे हैं। इसका खामियाजा स्थानीय लोगों को भुगतना पड़ रहा है। 2 दिन पूर्व आला अधिकारियों को इस संबंध में सूचना दी गई थी। लेकिन फिर भी वह अपने कार्यालय पर नहीं पहुंचे इससे नाराज होकर आज हरिद्वार के न्यू हरिद्वार कॉलोनी में सुराज सेवादल के कार्यकर्ताओं ने जोरदार हंगामा किया और राष्ट्रीय अध्यक्ष रमेश जोशी के साथ एक युवक पानी की टंकी पर चढ़ गया। मौके पर पहुंचे उप जिलाधिकारी पूरन सिंह राणा के समझाने के बाद आखिरकार सुराज सेवा दल का धरना प्रदर्शन समाप्त हो गया। उपजिलाधिकारी पूरण सिंह राणा ने मौके पर कार्यकर्ताओं की बात सुनी और उनके आश्वासन के बाद आश्वासन दिलाया कि इस संबंध में यूपीसीएल के आला अधिकारियों से बातचीत की जाएगी।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *