रुद्रप्रयाग/ विजय नेगी।
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने अपनी आध्यात्मिक यात्रा के अंतर्गत केदारनाथ धाम पहुंच गए है। वे यहाँ तीन दिनों तक ठहरेंगे। रविवार की सुबह, राहुल गांधी अपने तीन दिवसीय आध्यात्मिक यात्रा के अंतर्गत दिल्ली से विशेष चार्टर विमान के साथ जौलीग्रांट एयरपोर्ट पहुंचे। जौलीग्रांट एयरपोर्ट से वे कुछ ही समय में हेलिकॉप्टर के साथ केदारनाथ की ओर रवाना हो गए। वह यहां निजी यात्रा पर हैं। उनकी सुरक्षा के लिए एयरपोर्ट पर पुलिस और संबंधित एजेंसियों के जवान तैनात रहे। राहुल गांधी के ऋषिकेश पहुंचने के बाद उनके प्रवास के बारे में कोई जानकारी सार्वजनिक नहीं की गई है। माना जा रहा है कि यह उनकी नितांत निजी व आध्यात्मिक यात्रा है। राहुल गांधी अक्सर अपने राजनीतिक व्यस्तताओं के बीच आध्यात्मिकता को महत्व देते हैं। वह अक्सर ध्यान और योग जैसी गतिविधियों में शामिल होते हैं।