Uncategorized

अवैध खनन रोकने व कारवाई करने का हो रहा दिखावा,

 

हरिद्वार।
बीते अक्टूबर महीने से बिशनपुर भोगपुर क्रेशर मंडी क्षेत्र में अवैध खनन की बहार आ गई है। दिन ढलते ही सेकड़ो खनन वाहन इस लक्सर रोड पर दौड़ पड़ते है जो रातभर खनन करने के बाद सूर्योदय के साथ ही वापस लौट जाते है। इस बीच क्रेशर मंडी में करोड़ो रुपये का कारोबार अवैध खनन का होता है। बाण गंगा, ग्राम पंचायत और किसानों की जमीनों को बिना राजस्व विभाग की अनुमति के खोदा जा रहा है। बिशनपुर झरड़ा, टांडा भागमल, भोगपुर, शाहपुर आदि गांवों में खेती की जमीनों को खनन मशीनों द्वारा खोद कर नीचे से आरबीएम निकाला जा रहा है। इस क्रेशर मंडी में बिना किसी अनुमति, बिना रॉयल्टी के अवैध खनन सामग्री के भंडारो के पहाड़ रात भर में खड़े कर दिए जा रहे है। जबकि अवैध खनन पर करवाई करने का दम भरने वाला जिला प्रशासन और पुलिस महज कुछ ट्रैक्टर और डम्पर वाहनों को ही सीज कर इतिश्री कर लेते हैं। जबकि खनन मंडी में घुसने का इनका साहस भी नहीं है। क्षेत्र में तैनात एक पुलिसकर्मी द्वारा तो मजाक मजाक में बताया कि हम तो गांधी जी के बंदर बन कर रह गए हैं। इस संबंध में जब भी संबंधित अधिकारियों से जानकारी लेने की कोशिश की जाती है तो वह या तो फोन नहीं उठाते या फोन काट देते हैं। ऐसी आंधी  खनन की लूट इन 6 महीने 6 महीने में हुई है पहले क्षेत्र में कभी नहीं हुई। जबकि पिछले कई वर्षों तक तो क्षेत्र में खनन ही नाम मात्र को हो रहा था अब जब खनन खुला भी है तो वह भी अवैध रूप से राजस्व को चूना लगाने के लिए सेटिंग गेटिंग से चल रहा है।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *