लक्सर।
विगत दिन स्कूल से छुट्टी के बाद बालक घर वापस नही लौटा तो परिजनों के हाथ पांव फूल गए। उक्त मामले की पुलिस को खबर मिलते ही पुलिस ने क्षेत्र में बालक की तलाश की तथा देर रात तक बालक को क्षेत्र के रामपुर राय घटी से सकुशल बरामद कर लिया। पुलिस द्वारा देर रात ही बालक को परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया है।
जानकारी के अनुसार विगत दिन गुरुवार को विशाल सैनी पुत्र कुंवर पाल निवासी ग्राम भोगपुर ने लक्सर पुलिस को सूचना दी थी कि उसके मामा का लडका विशु पुत्र कुलदीप निवासी बिहारीगढ उम्र 10 वर्ष जो उनके साथ ही रहता है तथा प्राथमिक विद्यालय भोगपुर लक्सर में कक्षा चार में पढता है। वह स्कूल से छुट्टी होने के बाद घर वापस नही आया है। घटना को गंभीरता से लेते हुए पुलिस ने तुरंत ही क्षेत्र में बालक की तलाश शुरू कर दी। लक्सर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक राजीव रौथाण ने बताया कि चौकी प्रभारी भिक्कमपुर के नेतृत्व में गठित की गई पुलिस टीम द्वारा कोतवाली क्षेत्र में लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगालते हुये रामचन्द पुत्र मुकर्रम निवासी रामपुर रायघटी के घर के पास से बालक को सकुशल बरामद कर लिया गया है। पुलिस कि त्वरित कार्यवाही व बच्चे कि सकुशल बरामदगी पर परिजनों व आस—पास के लोगो द्वारा पुलिस का ह्दय से आभार व्यक्त किया गया है। रामचन्द पुत्र मुकर्रम निवासी रामपुर रायघटी द्वारा बताया गया कि यह लड़का उसके घर के पास आकर कहने लगा कि मुझे अपने घर विहारीगढ जाना है, जिसकी सूचना रामचन्द द्वारा पुलिस को दी गई थी।