हरिद्वार।
बीती रात सिडकुल थाना क्षेत्र के एकम्स ड्रग कंपनी में फिल्मी स्टाइल में कुछ लोगों का पीछा करते हुए दो लोगों ने ताबड़तोड़ फायरिंग की। जिसमें पांच लोग घायल हो गए। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक परमेंद्र डोभाल ने त्वरित कार्रवाई कर गोलीबारी करने वालों को पकड़ने के आदेश दिए।
पुलिस के अनुसार गोलीबारी करने वाले बदमाशों का पीछा किया गया। इस दौरान बदमाशों की पुलिस से भी मुठभेड़ हुई। जिसमें दो बदमाशों के पैरों में गोलियां लगी। एक मौके से फरार हो गया। जिसकी तलाश जारी है।