हरिद्वार।
खाटू श्याम मंदिर के दर्शन के लिए गए युवकों का अपहरण कर फिरौती वसूलने के मामले में थाना सिडकुल पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। फिरौती वसूलने के बाद भी अपहृताआें के युवकों को नहीं छोडने पर एक युवक के पिता ने तहरीर देकर पुलिस को पूरे मामले से अवगत कराया। इसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए अपहरण में शामिल दो युवकों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से अपहृत युवकों के मोबाइल फोन बरामद कर लिए। अन्य आरोपियों की तलाश के लिए पुलिस टीम दबिश दे रही हैं। रामधाम कालोनी निवासी संजय चौहान ने बीती 12 अगस्त को पुलिस को तहरीर देकर बताया कि उनका पुत्र विशाल चौहान 5 अगस्त को दोस्तों के साथ खाटू श्याम मंदिर के दर्शन के लिए गया था। 1१ अगस्त को उसके मोबाइल नंबर व अन्य मोबाइल नंबरों से कॉल आयी। जिसमें विशाल चौहान व उसके साथियों के रोने चिल्लाने व मारपीट की आवाज आ रही थी। एक अज्ञात व्यक्ति ने तीनों को छोड़ने की एवज में फिरौती की मांग की। विशाल के साथ गए उसके दोस्त मनीष के पिता ने अपहरणकर्ताओं को 5३ हजार रूपए भेज दिए। फिरौती मिलने के बाद भी युवकों को नहीं छोड$े जाने पर परिजन हिसार पहुंचे तो तीनों बदहवास और घायल अवस्था में सड़क किनारे मिले। पूछने पर उन्होंने बताया कि वे किसी तरह किडनैपर्स के चुंगल से भाग कर आए हैं। तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज करने के बाद जांच पड़ताल के दौरान पुलिस को पता चला कि आरोपी पीडि$त युवकों के फोन लौटाने के लिए पैसों की मांग कर रहे हैं। इस पर पुलिस टीम ने घेराबंदी करते हुए लोकेशन एवं पीडि$तों की निशानदेही पर श्याम पुत्र चंदन सिंह निवासी ग्राम गुजराडी थाना भिवाणी सदर जिला भिवाणी हरियाणा व दीपक राज पुत्र रिशाल सिंह निवासी ग्राम चमारखेड$ा थाना उकलाना मंडी जिला हिसार हरियाणा को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से युवकों के फोन बरामद कर लिए। पुलिस टीम में एसआई प्रकाशचंद, कांस्टेबल तनवीर अली व रविंद्र शामिल रहे।