उत्तराखंड स्वास्थ्य हरिद्वार

विश्व रक्तदान दिवस पर संकल्प वेलफेयर सोसाइटी द्वारा 33 यूनिट रक्त दान करवाया गया

आज विश्व रक्तदाता दिवस के अवसर पर ब्लड बैंक हरिद्वार में संकल्प वैलफेयर सोसाइटी द्वारा रक्त दान शिवर लगाया गया । रक्त दान शिवर में 45 लोगों की भागीदारी रही जिसमें से 33 यूनिट ब्लड दान किया गया। इस अवसर पर डाक्टर निशाद अंजुम ने कहा रक्त दान करने से किसी प्रकार की कोई कमजोरी नहीं आती रक्त दान करने से हाई बी पी , हृदयाघात , ब्रेनहेमरेज होने का खतरा कम रहता है ,कैंसर जैसे घातक रोगों के होने का खतरा कम रहता है, नए ब्लड सेल्स बनते हैं , लीवर स्वस्थ रहता है ,रक्त में कोलेस्ट्रॉल का लेवल कम होता है । इस अवसर पर रविश भटीजा ने कहा धार्मिक मान्यताओं की बात करें तो रक्तदान से बड़ा कोई दान नहीं हैं रक्तदाता का रक्त किसी जरूरत व बीमार व्यक्ति के जीवन बचाता है। इसलिए हमे समाज के लिए आपनी ज़िम्मेदारी को समझना चाहिए। रक्त दान शिविर में 45 लोगों की भागीदारी रही जिसमें 33 यूनिट ब्लड रक्तदान किया ।रक्त दान करने वालो में रविश भटीजा , सिद्धांत रावत , मनोज जाटव, आशु तोमर, मयंक गुप्ता, अंकित माहेश्वरी , रविंद्र नेगी , शुभम अग्रवाल, अनूप शर्मा , दिव्यांशु शर्मा,राजेश कुमार , हिरदेश गौड़ , विश्रांत शर्मा , नागेश तोमर , सुमित ठाकुर , आशीष अरोड़ा हितेश भटीजा, प्रवीण शर्मा, वंदना शर्मा, मानस , विकास गेरा, तरुण राजपूत, हिमांशु राजपूत, मनोज कुमार, नरेंद्र भर्ती , आदित्य खन्ना, आदि ने रक्तदान किया । इस अवसर पर महावीर चौहान, दिनेश लखेड़ा,सतीष ठाकुर, राहुल चौहान, जतिन हांडा, अमित कुमार, सुशीला पंवार, रजनी चौधरी, रैना नईर‌, हरीश सेमवाल, उमेश सैनी,मनोज चमोली, बेबी , मुकेश कुमार रहें।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *