हरिद्वार।
शुक्रवार को सश प्रशिक्षण केन्द्र में संस्थान के प्रधानाचार्य अरुण मोहन जोशी की प्रेरणा से तथा उपप्रधानाचार्या सुश्री अरुणा भारती के दिशा—निर्देशन में लगाये गये दो दिवसीय रक्त एवं स्वास्थ्य जांच शिविर का सकुशल समापन हुआ।
गुरुवार से आरम्भ हुये दो दिवसीय शिविर में प्रथम दिन अपोलो डाईगोस्टिक हरिद्वार की टीम द्वारा रियायती दरों पर रक्त जांच शिविर लगाया गया। शिविर के दौरान लगभग 16४ परिवारजनों एवं पुलिसकर्मियों द्वारा अपनी विभिन्न प्रकार की रक्त जांच करा कर तत्काल रिपोर्ट प्राप्त की गयी।
शिविर के दूसरे दिन मेट्रो हास्पिटल एवं हार्ट इन्सटीट्यूट सिडकुल से आई चिकित्सकों की टीम को सश प्रशिक्षण हरिद्वार के सहायक सेनानायक द्वारा पर्यावरण संरक्षण हेतु पौधा व साथ हीं साथ स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया। उनके द्वारा लगाए गये स्वास्थ्य शिविर के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया गया।
स्वास्थ्य जांच शिविर के दौरान कार्डियो, गायनोलाजी, अप्टिमेट्रिस, जनरल फिजिशियन, ईसीजी, शूगर, ब्लड प्रेशर आदि की जांच विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा नि:शुल्क की गयी तथा निशुल्क औषधी वितरण भी किया गया। शिविर के दौरान लगभग 3२0 पुलिस परिवारजनों एवं पुलिस कर्मियों द्वारा नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच का लाभ उठाया गया।
मेट्रो हास्पिटल एण्ड हार्ट इन्स्टीट्यूट, सिडकुल के दल में कार्डियोलाजिस्ट डा. अजित कुमार , जनरल फिजीशियन डा. उमंग शर्मा, अप्टिमेट्रिस्ट डा. अनुषा, गायनोकोलजिस डा. मधु,ईसीजी डा.मीरा एवं नर्सिंग स्टाफ विपिन,ऋतू, मेघराज सम्मिलित रहे। अपोलो डाईगोस्टिक की टीम में प्रशान्त कुमार, संदीप लेब सुपरवाइर, वेदांश त्यागी लेब असिस्टेंस, प्रजल सेंटर असिस्टेंस शामिल रहे। शिविर के आयोजन में सश प्रशिक्षण केंद्र के मोहन लाल सहायक सेनानायक, निरीक्षक संजय चौहान, आरआई नरेश जखमोला, निरीक्षक प्रीतम सिंह, एचडीआई संदीप नेगी, उ.नि. निशान्त कुमार, उ.नि. राजेन्द्र लखेड$ा, उ.नि. प्रेम प्रकाश भट्ट आदि द्वारा महत्वपूर्ण भूमिका निभाई गयी।