हरिद्वार।
कनखल थाना क्षेत्र के पास एनएच हाईवे पर यूपी रोडवेज की बस डिसबैलेंस होने के कारण फ्लाईओवर के डिवाइडर से टकरा गई और अनियंत्रित होकर पलट गई बस में 57 लोग सवार थे जिसमें बच्चे महिला और बुजुर्ग भी थे। हादसे में 11 लोग घायल हो गए। मौके पर भारी संख्या में लोग इकट्ठा हो गए और इसकी सूचना पुलिस प्रशासन को दी गई। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद घायलों को बस से निकालकर जिला चिकित्सालय उपचार के लिए भेजा है। बताया जा रहा है कि नजीबाबाद डिपो की बस हरिद्वार आ रही थी… जैसे ही बस नेशनल हाईवे से सर्विस लेन पर आई कि सामने से स्कूटी आ गईं.. जिसे बचाने के चक्कर में बस हाईवे के डिवाइडर से टकरा कर पलट गई। हादसे के बाद 108 एंबुलेंस के जरिए को जिला अस्पताल इलाज के लिए भिजवाया गया और सकुशल लोगों को आगे के लिए रवाना कर दिया गया है।