विधि विधान के साथ खुले भगवान केदारनाथ के कपाट माइनस 6 डिग्री टेंपरेचर में भी श्रद्धालु भक्तों का लगा है तांता
रुद्रप्रयाग।
गंगोत्री और यमुनोत्री धाम के बाद उत्तराखंड में स्थित विश्व प्रसिद्ध तीर्थ स्थल बाबा केदारनाथ धाम के कपाट आज सुबह 6:20 पर विधि विधान के साथ खोल दिए गए हैं। इस मौके पर हजारों श्रद्धालुओं ने बाबा केदारनाथ के जयकारे लगाकर ढोल नगाड़े बजाए। सुबह पांच बजे से ही कपाट खुलने की प्रक्रिया शुरू हो गई थी। धार्मिक परंपराओं के साथ-साथ बाबा केदार की पंचमुखी भोग मूर्ति डोली में रावल निवास से मंदिर परिसर में पहुंची। यहां भक्तों ने बाबा के जयकारे लगाए। तापमान माइनस 6 डिग्री के आसपास है। इसके बाद भी सुबह 4 बजे से मंदिर के बाहर दर्शन के लिए लंबी कतारें देखी गईं। मंदिर के मुख्य पुजारी जगद्गुरु रावल भीम शंकर लिंगाचार्य ने मंदिर के कपाट खोले। मंदिर को 20 क्विंटल फूलों से सजाया गया है।