हरिद्वार।
ज्वालापुर क्षेत्र में आटा चक्की के गोदाम से इलैक्ट्रोनिक तराजू लेकर भाग रहे युवक को रंगेहाथों दबोच लिया। आरोपी की पिटाई करने के बाद पुलिस को सौंप दिया। पुलिस ने आरोपी से पूछताछ करने के बाद आटा चक्की स्वामी से तहरीर लेकर आरोपी के विरुद्ध संबंधित धाराआें में मुकदमा दर्ज कर मेडिकल कराने के बाद कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया।
कोतवाली ज्वालापुर प्रभारी निरीक्षक आरके सकलानी ने बताया कि सुभाषनगर स्थित आटा चक्की स्वामी प्रतीक गुप्ता पुत्र यशपाल गुप्ता निवासी शेखूपुरा कनखल आटा चक्की से कुछ दूरी पर दुकान से सामान लेने गए थे। जब वापस लौट रहे थे तब देखा कि उनके गोदाम से एक युवक इलैक्ट्रोनिकतराजू अपनी मोटरसाइकिल पर रखकर जा रहा है। शोर मचाने पर आसपास के लोगों ने मोटरसाइकिल सवार युवक को पकड लिया। आरोपी को पकडकर कोतवाली लाए। पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम सुखबिन्दर पुत्र त्रिलोक सिंह निवासी वीना एनक्लेव कालोनी टिहरी विस्थापित कालोनी रानीपुर बताया। आटा चक्की स्वामी से तहरीर लेकर आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मेडिकल कराने के बाद कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया।