हरिद्वार/ संजना राय।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के प्रयास से पुलिसकर्मियों एवं उनके परिजन हेतु पुलिस लाइन में एक चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया जिसमें 350 पुलिसकर्मियों एवं परिजनों द्वारा स्वास्थ्य जांच कराई गई।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक परमिंदर डोभाल की पहल पर पुलिस लाइन रोशनाबाद में निशुल्क चिकित्सा जांच शिखर का आयोजन किया गया जिसमें कैंसर, नेफ्रोलॉजिस्ट, ऑर्थोपेडिक, गायनोलॉजिस्ट, फिजिशियन, बीएमडी, ईसीजी, शुगर, बीपी आदि की जांच की गई शिविर में पुलिसकर्मियों एवं परिजनों द्वारा बढ़-चढ़कर चिकित्सा जांच कराई गई।
शिविर में धरमशिला नारायण सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल दिल्ली से डायरेक्ट एंड साइंस कंसलटेंट नेफ्रोलॉजिस्ट और किडनी ट्रांसप्लांट डॉक्टर एलके झा, सीनियर कंसल्टेंट मेडिकल ऑंकोलॉजी डॉ राजित चनाना, डॉ विनीत कसाना आदि डॉक्टर ने जांच की व संबंधित परामर्श दिया गया। चिकित्सा शिविर की देखरेख मनोज कुमार द्वारा की गयी ।आयोजित कैंप में श्री कनिष्क चौहान एलटी फूड ओनर द्वारा सरसो के तेल से होने वाले फायदों के बारे में भी जानकारी दी गयी।