हरिद्वार।
बहादराबाद थाना क्षेत्र में दीपावली की रात मोबाइल शाप की दीवार तोडक़र उसमें लाखों कीमत के मोबाइल फोन व अन्य सामान चोरी करने वाले दो आरोपितों को पुलिस ने गिरफ्तार किया। आरोपितों की निशानदेही पर दस लाख कीमत के मोबाइल फोन, सीसीटीवी कैमरा, डीवीआर व अन्य सामान बरामद किया। आरोपितों से पूछताछ करने के बाद मेडिकल कराने के बाद कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया। एसएसपी ने खुलासा करने वाली पुुलिस टीम को शबासी दी।
एसएसपी प्रमेन्द्र डोबाल ने पुलिस कार्यालय रोशनाबाद में पत्रकारवार्ता कर बहादराबाद थाना क्षेत्र में दीपावली की रात मोबाइल शाप की दीवार तोड$कर लाखों की चोरी का खुलासा किया। एसएसपी ने बताया कि चोरी के घटना के खुलासे के लिए सीआे ज्वालापुर निहारिका सेमवाल के नेतृत्व में दो टीमों का गठन किया था। टीमों ने घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी खंगाल कर चोरों की तलाश में जुटी हुई थी। टीम ने होटल ग्रेड लज्जा के पास एक संदिग्ध युवक को गिरफ्तार किया। तलाशी लेने पर उसके पास से अलग—अलग कंपनी के महंगे मोबाइल फोन बरामद हुए। थाने लाकर पूछताछ करने पर आरोपी ने अपना नाम शौकीन पुत्र शमीम निवासी धनकरपुर थाना फतेहपुर सहारनपुर उत्तर प्रदेश बताया। आरोपी ने दीपावली की रात मोबाइल शाप में चोरी करने की वारदात को अंजाम देने की बात कबूल की। चोरी का कुछ सामान मुजफ्फरनगर में रहने वाले दानिश पुत्र इकबाल निवासी किदवई मुजफ्फरनगर उत्तर प्रदेश को बेचा है। आरोपी की निशानदेही पर टीम ने चोरी माल के खरीददार को भी चोरी के सामान के साथ गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गए दोनों आरोपी नशे के आदी हैं और अपने नशे के शौक पूरा करने के लिए चोरी की घटना को अंजाम देते हैं। दोनों का मेडिकल कराने के बाद कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया।
इंसेट..
खुलासा करने वाली पुलिस टीम
हरिद्वार।
बहादराबाद क्षेत्र में हुई लाखों की चोरी का सफल खुलासा करने वाली पुलिस टीम में सुश्री निहारिका सेमवाल, क्षेत्राधिकारी ज्वालापुर, नरेश सिंह राठौड थानाध्यक्ष बहादराबाद, उपनिरीक्षक प्रदीप राठौर, उपनिरीक्षक विजय प्रकाश, अपर उपनिरीक्षक तरूण कुमार, कांस्टेबल मुकेश नेगी, वीरेन्द्र व रणजीत शामिल थे।