उत्तराखंड क्राइम हरिद्वार

हरिहर आश्रम में ऑनलाइन कमरा बुक करने के नाम पर कई लोग हुए ठगी का शिकार

हरिद्वार।

साइबर ठग अब आश्रम और अखाडो के नाम पर श्रद्धालुओं ओर यात्रियों को ठगने का कार्य कर रहे है है। इस प्रकार का एक मामला सामने आया है। जूना पीठाधीश्वर स्वामी अवधेशानंद गिरि महाराज के हरिहर आश्रम मैं कमरा बुक करने के नाम पर ठगों ने ठगी कर ली। हरिहर आश्रम के नाम पर अब तक कई लोग ठगी का शिकार हो चुके हैं। कनखल में जूना पीठाधीश्वर स्वामी अवधेशानंद गिरि महाराज का हरिहर आश्रम के नाम से आचार्य पीठ आश्रम है। इस आश्रम के नाम से ठगों ने फर्जी वेबसाइट बनाकर ऑनलाइन कमरे बुक कराने के नाम पर लोगों को ठगने का कार्य किया जा रहा है। अभी तक कई लोग ऑनलाइन कमरे बुक कराने के नाम पर ठगी का शिकार हो चुके हैं। जयपुर राजस्थान निवासी एक महिला भी कमरा बुक करने के नाम पर ठगी का शिकार हो गई। उन्होंने ऑनलाइन हरिहर आश्रम में कमरा बुक कराया। जिसमें ठगों ने मोबाइल नम्बर 9111749155 पर ऑन लाइन पेमेंट करने के लिए कहा। महिला ने पेंमेंट के करीब साढ़े चार हजार रुपये ऑन लाइन अदा कर दिए। बाद में महिला को जब यह पता चला की हरिहर आश्रम में किसी भी प्रकार से ऑन लाइन कमरों की बुकिंग नहीं होती तो उसे अपने ठगे जाने का एहसास हुआ। वहीं जब आश्रम प्रबंधक पंडित विष्णु प्रसाद जी से जानकारी ली गई तो उन्होंने बताया कि किसी ने आश्रम के नाम पर फर्जी वेबसाइट बना दी है जबकि आश्रम में कोई ऑनलाइन बुकिंग नहीं की जाती है न ही बाहरी यात्रियों को कमरे दिए जाते हैं गुरुजी के भक्त जो वर्षों से आश्रम में होने वाले धार्मिक कार्यों के दौरान आते हैं उन्हीं को ही प्राथमिकता दी जाती है। बताया कि यह जानकारी मिलने के बाद आश्रम द्वारा इस संबंध में प्राथमिकी दर्ज करायी गई है।

 

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *