बहादराबाद।
थाना क्षेत्र में पिछले कुछ दिनों से लगातार कई मोटरसाइकिल चोरी की घटनाएं हो रही हैं और पुलिस के हाथ अभी तक खाली है। थाना क्षेत्र से फिर एक मोटरसाइकिल चोरी हो गई। पुलिस ने मुकदमा कर तलाश शुरू कर दी है। विकास निवासी ग्राम रोहालकी ने पुलिस को तहरीर देकर बताया की एचपी गैस गोदाम के पास कांवड$ मेले में उसके पिता ने दुकान लगाई थी। पिता की मदद करने वह रात के समय दुकान पर गया था वहीं उसने बाइक खड़ी की थी। देर रात उसकी बाइक चोरी हो गई। मामले में थाना अध्यक्ष नरेश राठौर ने बताया की मुकदमा दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है।