हरिद्वार।
नगर पालिका शिवालिक नगर से कांग्रेस अध्यक्ष पद के कांग्रेस प्रत्याशी महेश प्रताप राणा ने समर्थकों के साथ मतदाताआें से संपर्क कर अपने पक्ष में मतदान करने की अपील की। एस कलस्टर शिवालिक नगर, रोशनाबाद कोर्ट परिसर, सुभाष नगर, पाल नगर, नारायण वाटिका, टिहरी विस्थापित क्षेत्र, पीठ बाजार शिवालिक नगर में जनसंपर्क करते हुए महेश प्रताप राणा ने कहा कि वे हमेशा ही जनता के सुख दुख में शामिल रहे हैं। जो सुख दुख साथ निभाए वही वोट का असली हकदार है। उन्होंने कहा कि शिवालिक नगर तमाम समस्याओ से जूझ रहा है। चुने जाने पर सभी समस्याओ का दूर किया जाएगा। यह बदलाव का समय है। काम नहीं करने वालों को सत्ता से बाहर करें।