Uncategorized

अंतिम दौर में लाखों डाक कांवडियों का हुजूम, चारो ओर बाईको और डीजे का शोर हाईवे पर वाहनो की कतारे कई किलोमीटर तक लगी

हरिद्वार।
कांवड मेले के अंतिम चरण में पहुंचने और मौसम साफ होने पर डाक कांवडि$यों का हुजूम उमड आया। पैदल कांवडियों की वापसी के पश्चात अंतिम दौर में हजारों की संख्या में डीजे लगे बड$े डाक कांवड वाहन और लाखों की संख्या में दोपहिया सवार कांवडि$ए वापसी कर रहे हैं। हाईवे पर दूर तक डाक कांवड वाहन ही नजर आ रहे हैं। देहरादून दिल्ली हाईवे पर डाक कांवड वाहनों से पैक हो गया है। हरकी पैड$ी और आसपास के बाजारों में भी कांवडिए ही कांवडिए नजर आ रहे हैं। हाईवे से लेकर शहर के अंदर तक डाक कांवडियों का कब्जा हो गया। जलाभिषेक में दो दिन का समय शेष रहने पर कावंडिए तेजी से वापसी कर रहे हैं। अंतिम दौर में उत्तराखंड की सीमा से लगते यूपी व हरियाणा के जनपदों से कांवडिए गंगा जल लेने पहुंचे हैं। लाखों डाक कांवड$ वाहनों के सामने पुलिस की व्यवस्थाएं पूरी तरह ठप्प नजर आई। बड$े डाक कांवड$ वाहनों को जहां बैरागी कै ंप से वापस भेजा रहा है। वहीं बाइक सवार कांवडि$ए के शहर के अंदर से जल लेने के लिए हरकी पैड$ी जाने को लेकर पुलिसकर्मियों से उलझते रहे हैं। ऐसे में व्यवस्था बनाने में पुलिस को खासी मशक्कत करनी पड$ रही है। पुलिस प्रशासन के अनुसार अब तक चार करोड से अधिक कांवडि$ए कांवड$ों में गंगाजल भरकर वापस लौट चुके हैं। अब तक करीब 60 हजार बड$े डाक कावड वाहन और 10 लाख से अधिक बाइक सवार कावडियों ने वापसी की।

haridwar-sawan kawad ka aaj antim din ha . haridwar main ganga jaal lakar high way sa vapis loteata kaeadiyao ka sallab. photo sandeep sharma haridwar phon-09837410381

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *