हरिद्वार।
केजरीवाल की गिरफ्तारी के बाद उनके लिए मुश्किलों का दौर शुरू हो गया है। ज्योतिषीय गणना कहती है कि कुछ और भी चौंकाने वाली घटनाएं सामने आ सकती हैं। यह कहना है कृष्णाश्रम पुराना रानीपुर मोड़ के ज्योतिषी पं. कृष्णा पाराशर का जिन्होंने 2 फरवरी को ही अरविन्द केजरीवाल की कुंडली बनाकर व तात्कालिक कुंडली के आधार पर फेसबुक व अन्य सोशल मीडिया माध्यमों पर भविष्यवाणी की थी कि अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी 29 मार्च से पहले हो सकती है।
केजरीवाल की कुंडली के आधार पर पं. कृष्णा पाराशर का कहना है कि उनकी कुंडली में बन्धन योग राहु का अष्टम बैठना व्यय भाव पर दृष्टि डालना पारिवारिक कलह तथा जेल यात्रा का योग बन रहा था। उनकी कुंडली में शनि का नीच राशि मे विराजमान होना, अश्विनी नक्षत्र में व्यय भाव के स्वामी चन्द्रमा के साथ होना, विष योग इस प्रकार के योग बनाते हैं।
किसी भी व्यक्ति की कुंडली में गोचर में लग्नेश सूर्य का शनि के साथ सम्बन्ध राजनीतिक छवि धूमिल करता है। वहीं सूर्य मंगल का सर्प द्वेष कोण में होना विभिन्न मुकद्दमों का संकेत देता है। सूर्य सत्ता मंगल सेनापति की कुंडली में स्थिति किसी अपने व्यक्ति द्वारा ही विश्वासघात होना भी बताता है। पं. पाराशर का कहना है कि केजरीवाल के लिए वर्तमान समय शुभ नहीं ंहै लेकिन आम आदमी पार्टी के गठन के समय की कुंडली बताती है कि यह पार्टी पुन वर्चस्व में आएगी। ज्ञात हो कि महर्षि पाराशर ज्योतिष संस्थान के आचार्य कृष्णा पाराशर ने यह भविष्यवाणी 20 फरवरी को अपने फेसबुक अकाउंट के माध्यम से कर दी थी । केजरीवाल की जन्म तिथि 16 अगस्त 1968 भिवानी हरियाणा है।