उत्तराखंड धर्म

मौसम खुलतेे ही फिर शुरू हुई केदारनाथ यात्रा

-रास्ते में फंसे 4 हजार श्रद्धालु हुए रवाना, नासूर बना सिरोबगड़ डेंजर जोन

रुद्रप्रयाग।

उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग जिले में आज 14 जुलाई को लोगों को बारिश से थोड़ी राहत मिली है, जिसके बाद प्रशासन ने फिर से केदरानाथ यात्रा शुरू की। मौसम खुलने के बाद जगह-जगह फंसे चार हजार यात्रियों को केदरानाथ के लिए रवाना किया गया। गुरुवार को केदारनाथ हाईवे पर कई जगह मलबा आ गया था, जिसके बाद हजारों यात्री बीच रास्ते में ही फंस गए थे, जिन्हें आज रवाना किया गया। हालांकि अभी भी रुद्रप्रयाग जिले में ऋषिकेश-बदरीनाथ हाईवे कई जगह भूस्खलन जोन डेवलप हो गये हैं, जिससे यात्रियों का काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।

मौसम साफ होने पर केदारनाथ धाम की यात्रा दोबारा शुरू हो गई है। कल 13 जुलाई से जगह-जगह फंसे चार हजार से अधिक यात्रियों को सुबह के समय सोनप्रयाग और गौरीकुंड बैरियर से केदारनाथ धाम के लिये रवाना किया गया। धाम में भी आज मौसम साफ है। केदारनाथ में एक सप्ताह बाद आज धूप खिली। धाम पहुंच रहे यात्रियों का कहना है कि हरिद्वार तक आने में उन्हें कोई दिक्कत नहीं हो रही है, लेकिन हरिद्वार से आगे जगह-जगह भूस्खलन होने से उन्हें यहां पहुंचने में काफी समय लग रहा है और भारी दिक्कतें हो रही हैं।
बता दें कि गुरुवार को भारी बारिश की वजह से केदारनाथ यात्रा रोक दी गई थी। बुधवार शाम को केदारनाथ पैदल मार्ग पर पहाड़ी से गिरे पत्थर की चपेट में आने से 20 साल की युवती की मौत हो गई थी, वहीं बिहार का एक तीर्थयात्री भी गंभीर रूप से घायल हो गया था। इसके बाद गुरुवार को भारी बारिश को देखते हुए केदारनाथ यात्रा रोक दी गई थी, जिसे आज 14 जुलाई को फिर से शुरू किया गया। यात्रियों की सुरक्षा के लिये पैदल यात्रा मार्ग पर पुलिस के जवानों को भी तैनात किया गया है। बारिश में पैदल मार्ग पर पहाड़ी से बोल्डर गिरने का भय भी है। ऐसे में यात्रियों को पैदल मार्ग पर देखकर और मौसम साफ होने पर ही आगे भेजा जा रहा है।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *