हरिद्वार।
कलियर में आयोजित बाबी आयरन ट्रॉफी की ओर से मिस्टर हरिद्वार क्लासिक बाडी बिङ्क्षल्डग चैंपियनशिप का आयोजन किया गया। जिसमें श्यामपुर क्षेत्र के गांव कांगडी के शिवाजी रावत ने पांचवां स्थान हासिल किया। न्याय पंचायत लालढांग में पहली बार बाडीबिङ्क्षल्डग चैंपियनशिप में किसी युवक ने प्रतिभाग किया है। पांचवें स्थान आने पर ग्रामीण, जिम संचालक और ग्राम प्रधान ने शिवाजी रावत की इस उपलब्धि पर खुशी जताई है।
मंगलवार देर रात कलियर में बाबी आयरन ट्राफी की आेर से बाडी बिङ्क्षल्डग चैंपियनशिप का आयोजन किया गया था। जिसमें कांगड़ा के शिवाजी रावत ने तीन ट्रॉफी जीतकर पांचवा स्थान हासिल किया। शिवाजी रावत की इस उपलब्धि से क्षेत्र में खुशी का माहौल है। शिवाजी रावत के साथ जिम जाने वाले युवकों ने बालाजी जिम में केक काटकर और आतिशबाजी कर खुशी का इजहार किया। इस अवसर पर जिम संचालक संतोष शर्मा ने कहा कि बहुत खुशी की बात है कि उनकी जिम से सीखा हुआ युवक आज जिले स्तर में अपना नाम कमा रहा है। ग्राम प्रधान देवेंद्र ङ्क्षसह नेगी और शिवाजी रावत के पिता आशीष रावत ने कहा कि आज क्षेत्र के युवक नशे की गर्त में डूबते जा रहे हैं। ऐसे में इस प्रकार ट्रॉफी जीत कर अन्य युवाओं का भी हौसला अफजाई होगी। उन्होंने सभी युवाओं से ऐसी प्रतियोगिताओं में प्रतिभा करने की अपील की। ग्राम प्रधान ने सभी ग्रामीण एवं युवाओं से अपील करते हुए कहा कि अगर किसी भी युवा में प्रतिभा हो, और उसे उचित संसाधन नहीं मिल पा रहे हैं तो वह जिला प्रशासन से मिलकर क्षेत्र में संसाधन उपलब्ध कराने की मांग करेंगे। इस अवसर पर लक्ष्मण कश्यप, विजय पाल आदि मौजूद रहे।