Uncategorized

आंगनबाडी का राजकीय कर्मचारी घोषित करने की मांग को लेकर प्रदर्शन

हरिद्वार।
उत्तराखंड राज्य आंगनबाड़ी कर्मचारी संघ के आवाहन पर आंगनवाड़ी वर्कर्स ने रोशनाबाद के कलेक्ट्रेट भवन में पहुंचकर अपनी मांगों और समस्याओं के निदान की मांग को लेकर जोरदार प्रदर्शन किया इस दौरान काफी संख्या में आंगनवाड़ी वर्कर्स हरिद्वार के रोशनाबाद स्थित कोर्ट चौक में एकत्र हुई जहां से वह प्रदेश अध्यक्ष सुशीला खत्री के नेतृत्व में नारीबाजी करती हुई जुलूस के रूप में कलेक्ट्रेट भवन पहुंची। आंगनवाडी कार्यकत्रियों  नें मांगों को लेकर जोरदार नारेबाजी की इस दौरान उन्होंने अपनी मांगों को लेकर एडीएम को ज्ञापन भी सौपा। उत्तराखंड राज्य आंगनबाड़ी कर्मचारी संघ की अध्यक्ष सुशीला खत्री ने कहा कि आंगनबाड़ी वर्कर्स से सरकार बहुत काम लेती जबकि उन्हें सिर्फ मानदेय दिया जा रहा है। लंबे समय से राजकीय कर्मचारी घोषित करने की मांग आंगनवाड़ी वर्कर्स द्वारा उठाई जा रही है जिसके लिए पिछले 2 फरवरी से आंगनवाड़ी वर्कर्स और सहायिकाओं ने कार्यवाही बहिष्कार भी कर रखा है। उन्होंने कहा कि जब तक हमारी मांगों को पूरा नहीं किया जाएगा तब तक ऐसे ही कार्य बहिष्कार जारी रहेगा। आने वाले पोलियो और निर्वाचन की ड्यूटी को भी आंगनवाड़ी वर्कर्स द्वारा नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा कि आंगनबाड़ी वर्कर्स ने करोना काल में भी  अपनी जान की परवाह किए बगैर कार्य किया है। उसके बावजूद भी अब तक ना तो उनके मानदेय में बढ़ोतरी की गई और ना ही उनके बारे में कुछ सोचा जाता है। इसी को देखते हुए यह कार्य बहिष्कार का फैसला सभी के द्वारा लिया गया है। जब तक मांगे पूरी नहीं होती तब तक आंगनबाड़ी वर्कर्स कार्य नहीं करेगी। इस दौरान ममता बादल, चित्रा शर्मा, सत्या, सारिका शर्मा, रुक्मणि, मीनाक्षी, सुधा, सोनिया खत्री आदि मौजूद रही।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *