– जीआरपी के थाना प्रभारियों को दिए दिशा—निर्देश
हरिद्वार।
पश्चिम बंगाल से कैडर ट्रांसफर होकर उत्तराखंड आए आईपीएस अजय गणेश ने मंगलवार को जीआरपी एसपी व एटीएस का चार्जग्रहण कर लिया। साथ ही उन्होंने रेल यात्रियों की सुरक्षा व ट्रेन, स्टेशनों पर अपराध को रोकने को अपनी प्राथमिकता बताया। उन्होंने अधीनस्थों के साथ बैठक कर जहरखुरानी गिरोह पर नकेल कसने को लेकर दिशा—निर्देश दिए। कार्यालय और बैरकों का निरीक्षण किया।
रानीपुर स्थित जीआरपी मुख्यालय में 2018 बैच के आईपीएस अजय गणेश कुंभार के एसपी का चार्ज संभालने पर एएसपी अरुणा भारती व थाना प्रभारियों ने पुष्प गुच्छ भेंटकर स्वागत किया। पत्रकारों से बातचीत करते हुए आईपीएस अजय गणेश ने कहा कि रेल यात्री को सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए जहरखुरानी गिरोह पर अंकुश लगाया जाएगा। ट्रेनों व रेलवे स्टेशनों पर चोरी, चेन स्नेचिंग आदि घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए हरसंभव कदम उठाएं जाएंगे। यात्रियों की सुविधा व सुरक्षा के लिए पूरे प्रयास किए जाएंगे। उन्होंने सभी थाना जीआरपी प्रभारियों को निर्देश दिए कि रेलवे स्टेशन एवं परिसर में संदिग्ध, खानाबदोश लोगों की निगरानी व सत्यापन की कार्यवाही करें। आरपीएफ के साथ बेहतर समन्वय बनाकर संयुक्त रूप से चेकिंग करें। जीआरपी थानों पर आने वाले प्रत्येक पीडित के प्रार्थना पत्र पर संज्ञान लेकर कार्यवाही की जाए। इस दौरान एएसपी अरुणा भारती, प्रतिसार निरीक्षक बिपेंद्र कुमार, जीआरपी थाना प्रभारी अनुज सिंह, ममता गोला आदि शामिल रहे।