हरिद्वार।
जिला क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ हरिद्वार के तत्वावधान में सोमवार से शुरू हुई 8वीं जिला सीनियर क्रिकेट लीग 2025 —26 का पहला मैच रूड$की रॉयल और फ्यूचर क्रिकेट एकेडमी के बीच एचआरडीए के देवपुरा स्थित क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया। मैच का शुभारंभ एचआरडीए उपाध्यक्ष अंशुल सिंह ने दोनों टीमों के खिलाडि$यों से परिचय प्राप्त कर किया। खिलाडि$यों को शुभकामनाएं देते हुए अंशुल सिंह ने खिलाडि$यों को सच्ची निष्ठा के साथ टूर्नामेंट में प्रतिभाग करने के लिए प्रेरित करते हुए कहा कि कड$ी मेहनत और अनुशासन के साथ क्रिकेट में उच्च मुकाम पाया जा सकता है। जिला क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ हरिद्वार के सचिव इंद्रमोहन बड$थ्वाल व अन्य पदाधिकारियों ने एचआरडीए के वीसी अंशुल सिंह का बुके देकर स्वागत किया।
मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए रूड$की रॉयल ने 36.2 आेवर में 14४ रन बनाए। जिसमें तालिब हुसैन 36 व मन्नु सैनी ने 26 रन का योगदान दिया। फयूचर की तरफ से केदार 4, यश चौधरी 3 और विद्यांश ने 2 विकेट लिए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी फ्यूचर क्रिकेट एकेडमी ने 2 विकेट पर 149 रन बनाकर 8 विकेट से मैच जीत लिया। फ्यूचर की तरफ से दीपक कुमार 7 व रवि यादव ने 39 रन बनाए। रूड$की रॉयल की तरफ से अभिनव व मोइन ने 1—1 विकेट लिया। पीएसए ग्राउंड पर वीजी स्पोर्टस और पैसीनेट क्रिकेट एकेडमी के बीच खेले गए मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए वीजी स्पोर्टस टीम ने 17.5 आेवर में 58 रन पर ढेर हो गयी। लक्ष्य का पीछा करते हुए पैसीनेट ने 8.5 आेवर में 2 विकेट पर 6२ रन बनाकर 8 विकेट से मैच जीत लिया। वीजी स्पोर्टस ग्राउंड पर एक्सीलेंस क्रिकेट एकेडमी व केएलसीए के मध्य खेले गए मैच में एक्सीलेंस ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 39.3 आेवर 19८ रन बनाए। जिसमें कादिर आलम 25, राव अली खान 23, अर्जुन केसरिया ने 2२ रन बनाए। केएलसीए की तरफ से लवलीत टांगड$ी व सन्नी प्रजापति ने 3—3 और कृष्ण सिंह ने 2 विकेट लिए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी केएलसीए ने 25.3 आेवर में 4 विकेट पर 19९ रन बनाकर 6 विकेट से मैच जीत लिया। केएलसीए की तरफ से लवलीत टांगड$ी 8५ व राजेश टांगड$ी ने 5१ रन बनाए। एसएससीए क्रिकेट ग्राउंड पर ऑलराउंडर और सैनी क्रिकेट एकेडमी के बीच खेले गए मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑलराउंडर ने 38आेवर में 24३ रन का स्कोर बनाया। ऑलराउंडर की तरफ से देवांश शर्मा 8५, मोहम्मद शोएब 46, राहुल ने 29 रन बनाए। सैनी क्रिकेट एकेडमी की तरफ से वृषभान तोमर 4, हितेंद्र सैनी ने 3 विकेट लिए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी सैनी क्रिकेट एकेडमी 3३.4 आेवर में 158 रन ही बना सकी और ऑलरांडर ने 85रन से मैच जीत लिया। अंपायरिंग योगेश, स्वतंत्र चौहान, धीरज शर्मा, भरत चौधरी, रविंद्र कुमार, पारस चौहान व मंजीत ने तथा स्कोरिंग देव सेठी, आदित्य तोमर, अमित व रितेश ने की। इस अवसर पर चंद्रमोहन बड$थ्वाल, रचित कुमार, अनिल खुराना, तरूण गुज्जर, चिन्मय, मोहित शर्मा, अंकित शर्मा आदि मौजूद रहे।














































