Uncategorized

कैसे जीत पाएगी भाजपा निकाय चुनाव, कही साजिश तो नही

वरिष्ठ पत्रकार डॉ० रमेश खन्ना

हरिद्वार।

नगर निगम के चुनावों के चलते प्रदेश सरकार के एक के बाद एक तुगल‌की फैसलों से जहाँ सताधारी दल के मेयर व वार्ड प्रत्याशियों की मुश्किलें लगातार बढा रही है, वहीं जनता भी इन फैसलों के विरोध मे खड़ी होने लगी है। पहले कारीडोर फिर हरिद्वार मेडीकल कॉलेज को पी पी पी मोड पर निजी संस्थान को सौंपने को लेकर मेडीकल कॉलेज के छात्रों ने आज भी कक्षाओं का बहिष्कार व् धरना, प्रदर्शन जारी रखा हैं ।

वहीं बीती शाम को उत्तराखंड राज्य विद्युत निगम ने चुपचाप उपभोक्ताओ के घरों पर स्मार्ट मीटर लगाने शुरु कर दिये है, जिससे समूचा व्यापारी वर्ग आक्रोशित होकर मीटर बदलने आने वालों को खदेड रहा है। कल भल्ला रोड व्यापार मंडल अध्यक्ष संदीप शर्मा के कनखल स्थित हनुमंत विहार मे विद्युत विभाग जब बिना उन्हें बताये स्मार्ट मीटर लगा रहा था तो अचानक संदीप शर्मा वहाँ पहुँच गये और उन्होने सभी व्यापारियों को भी इक्कठा कर लिया। व्यापारियों ने किस आदेश पर स्मार्ट मीटर लगाने की बात पूछने पर वह खामोश रह गये ।

हाल ही में विद्युत विभाग ने जनता को बताए बिना कमर्शियल घरेलू बिलों में अनाप-शनाप वृद्धि की है, जिससे मंदी में डूबे व्यापारी भी परेशान है इसके बाद विद्युत विभाग ने स्मार्ट मीटर का तुगलकी फरमान जारी कर दिया है, जिससे व्यापारियों की कमर तोड़ दी गई हैं”।
जिला व्यापार मंडल के जिला महामंत्री प्रदीप कालरा के नेतृत्व में व्यापारियों ने विद्युत विभाग को दौड़ा दिया।  प्रदीप कालरा ने इस संवाद‌दाता को बताया कि यदि अब दुबारा व्यापारियों को विश्वास मे लिये बिना कहीं पर भी स्मार्ट मीटर लगाने की जबरदस्ती की गई तो पंचपुरी हरिद्वार का समूचा व्यापारी सड़‌कों पर उतर कर पुरजोर विरोध करेगा। इस प्रकार चोरी छुपे स्मार्ट भीटर लगाने से शहर के नागरिक भी आक्रोशित है वह इसे प्रदेश सरकार की जनविरोधी नीति बता रहे है।

हरिद्वार के वरिष्ठ कांग्रेसी तथा सीनियर एडवोकेट अरविंद शर्मा ने सरकार को चेतावनी दी है कि वह हरिद्वार की जनता के इस तरह से उत्पीडन, शोषण एवं तुगलकी फरमान जारी करने से बाज नहीं आये, तो सरकार की जनविरोधी नीतियो के खिलाफ कांग्रेसजन सडक से विधानसभा तक इस लडाई को शीघ्र शुरु करेंगें उन्होंने चोरी छुपे उपभोक्ताओं के प्रतिष्ठानों व मकानों पर स्मार्ट मीटर लगाने को गैरकानूनी बताते हुवे कहा कि कानूनी विशेषज्ञों की एक टीम इस हरकत पर गम्भीरता से मनन, चिन्तन कर रही है उसके बाद जल्दी ही सरकार व विद्युत् विभाग को न्यायलय में तलब किया जायेगा।
श्री अरविद शर्मा वरिष्ठ अधिवक्ता ने कहा कि अन्दर ही अन्दर सरकार हरिद्वार रोडवेज बस अड्डे को यहाँ से 5 किलोमीटर दूर स्थानांतरित करने की योजना पर गुप चुप काम कर रही है जिससे रिक्श, तांगे, आटो रिक्शा, होटल व्यवसायी सब उजड जायेंगे इस सरकारी धींगामुश्ती और अफसरशाही का जबाव पंचपूरी की जनता निगम चुनावों मे देगी और न्यायलय की शरण में जायेगे।

बहराल हाल ही में जनविरोधी फैसलों से सरकार की तो किरकिरी हो ही रही है। निगम चुनावों में मेयर व पार्षद पद पर भाजपा के उम्मीदवारों के माथे पर भी पसीना टपक रहा है।
. उधर गुटों में बंटी काँग्रेस पार्टी के एक मंच पर आने से भाजपा के नीतिकार कथित चाणक्य भी हतप्रभ हैं।

इसे तो अब अंधभक्त ही कहा जाएगा के सारे सितम सहने के बाद भी…

“तुम्ही हो माता तुम्ही पिता”

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *