Uncategorized

रेलवे ट्रैक पर टूटा ट्राली का चक्का लगा जाम

लक्सर।
श्री सीमेंट फैक्ट्री से सीमेंट लेकर जा रही ट्रैक्टर ट्राली का बहादरपुर रेलवे फाटक पर के बीचो—बीच चक्का टूटने पर ट्राली रेलवे ट्रैक पर फंस गई। जिस कारण रेलवे फाटक के दोनों और वाहनों का बड$ा जाम लग गया। उक्त मामले की जानकारी मिलते ही लक्सर जीआरपी व आरपीएफ के जवान मौके पर पहुंचे तथा बड़ी मशक्कत के बाद रेलवे ट्रैक से ट्रैक्टर ट्राली हटवाकर जाम को खुलवाया गया।
जानकारी के अनुसार बुधवार सुबह श्री सीमेंट फैक्ट्री से एक ट्रैक्टर ट्राली सीमेंट लेकर रुड़की की ओर जा रही थी। ट्रैक्टर ट्राली जैसे ही बहादरपुर फाटक रेलवे क्राङ्क्षसग पर पहुंची तो इसी दौरान ट्राली का चक्का टूट गया और ट्रैक्टर ट्राली रेलवे लाइन के बीच में ही फंस गई। फाटक के बीच ट्रैक्टर ट्राली फंसने से फाटक के दोनों और वाहनों का बड़ा जाम लग गया। रेलवे फाटक पर स्थित कर्मचारी द्वारा उक्त मामले की जानकारी रेलवे पुलिस को दी गई। उक्त मामले की जानकारी मिलते ही आरपीएफ के जवान मौके पर पहुंच गए और करीब दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद रेलवे ट्रैक पर फंसी सीमेंट से लदी ट्रैक्टर ट्राली को ट्रैक से हटाया गया। तब जाकर हल्के मोटर वाहन बाइक और कार आदि वाहनों को निकाला गया। बताया गया है कि बस, ट्रैक्टर ट्राली व ट्रक आदि वाहनों की फाटक के दोनों और करीब एक-एक किलोमीटर लंबी लाइन लगी रही। इसके बाद सीमेंट से लदी ट्रैक्टर ट्राली से सीमेंट के बैग उतारकर ट्राली को खाली किया गया। साथ ही खाली ट्रैक्टर ट्राली को क्रेन के द्वारा हटाकर सड़क के किनारे किया गया। तब जाकर करीब दस बजे बड़े वाहनों का भी आवागमन सुचारु किया गया है। जीआरपी पुलिस चौकी प्रभारी प्रीति ने बताया कि बहादरपुर फाटक स्थित रेलवे क्रङ्क्षसग पर सीमेंट से लदी ट्राली का चक्का टूटकर ट्रैक्टर ट्राली फाटक के बीच गई थी। मामले की सूचना पर आरपीएफ पुलिस ने मौके पर पहुंचकर रेलवे लाइन पर फंसी ट्रैक्टर ट्राली को क्रेन के द्वारा हटवाकर फाटक के दोनों और लगे वाहनों का जाम खुलवाकर आवागमन सुचारु किया है।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *