उत्तराखंड कृषि, मंडी एवम सैनिक कल्याण पुनर्वास मंत्री गणेश जोशी रविवार को हरिद्वार में आयोजित एक कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंचे थे इस दौरान पत्रकारों से रूबरू होते हुए उन्होंने बताया कि चुनाव के बाद वह आज पहली बार मीडिया से रूबरू हो रहे हैं उन्होंने कहा कि केंद्र में मोदी सरकार बनवाने में मीडिया का भी बड़ा हाथ है सरकार द्वारा किसान सम्मन निधि के माध्यम से 11 करोड़ से अधिक किसानों को राहत देने का कार्य किया गया है उन्होंने केंद्र के मोदी सरकार की योजनाओं की जानकारी देते हुए कहा कि सरकार का मानना है कि किसान मजबूत होगा तो देश मजबूत होगा वहीँ हरिद्वार मंडी सचिव ट्रांसफर ले मामले में अनभिज्ञता बताते हुए जानकारी लेने की बात कही