हरिद्वार।
ज्वालापुर कोतवाली क्षेत्र में मुस्लिम फंड में हजारों लोगों का करोड़ों जमा करने के बाद उसे डकारने वाले लोगों के विरुद्ध पुलिस ने पीडि़तों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर आरोपितों की गिरफ्तारी की थी। धोखाधड़ी करने वाले गिरोह पर तत्कालीन कोतवाली प्रभारी की आेर से गैंगस्टर एक्ट में मुकदमा दर्ज कराया था। गैंगस्टर एक्ट में नामजद गिरोह का एक सदस्य फरार चल रहा था। पुलिस ने फरार चल रहे आरोपी को गिरफ्तार कर पूछताछ करने के बाद मेडिकल कराने के बाद कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया।
कोतवाली ज्वालापुर प्रभारी निरीक्षक विजय सिंह ने बताया कि अब्दुल रज्जाक पुत्र शर्फूद्दीन निवासी ग्राम सराय ज्वालापुर ने एक गिरोह बना रखा है।नसीम उर्फ मुन्ना पुत्र जिन्दा हसन निवासी सराय उमर मस्जिद के पास ज्वालापुर व मसरुर पुत्र इरसाद निवासी सराय ज्वालापुर गैंग का मुख्य सक्रिय सदस्य हैं । गैंग वर्ष 19८0 से मुस्लिम फंड के नाम से लोगों से धन एकत्रित करता आ रहा है। लगभग 13 हजार जनता का पैसा करीब सात करोड$ रुपये धोखाधड$ी कर समस्त धन हड$प लिया गया । गैंग लीडर व सदस्यों ने जनता के पैसों से स्वयं व अपने परिजनों के नाम पर चल व अचल सम्पत्ति अर्जित की गयी । गैंग लीडर व सदस्य अपने साथियों के आर्थिक एवं भौतिक लाभ के लिए अकेले अथवा सामुहिक रुप से सम्पूर्ण हरिद्वार क्षेत्र में मुस्लिम फंड के नाम से लोगों से पैसे हड$प रहे हैें । वर्ष 2१९ में कबीर म्यूचल फंड के नाम से रजिस्टर्ड कर लोगों धन हड$प रहा है । गिरोह के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया। आरोपितों के विरुद्ध गैंगस्टर एक्ट में कार्रवाई की गयी। गैंगस्टर एक्ट में नामजद गिरोह का सदस्य नसीम उर्फ मुन्ना पुत्र जिंदा हसन निवासी ग्राम सराय कोतवाली ज्वालापुर फरार चल रहा था। टीम लगातार आरोपी की तलाश में दबिश दे रही थी। मुखबिर की सूचना पर फरार आरोपी नसीम उर्फ मुन्ना को क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया। आरोपी से पूछताछ करने के बाद मेडिकल करवा कर कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया।