उत्तराखंड राजनीति हरिद्वार

गांधीगिरी कर चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों ने अधिकारियों को कराया मांगों से अवगत

हरिद्वार।
चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों ने आंदोलन के द्वितीय चरण में मुख्य चिकित्सा अधिकारी और मुख्य चिकित्सा अधीक्षक एवं परिसर निदेशक ऋषिकुल आयुर्वेदिक विश्विद्यालय को गुलाब का फूल देकर अपनी मांगों के बारे में अवगत कराया। जिस तरह से उनकी मांगों का निस्तारण जल्द से जल्द कराया जा सके । चतुर्थ श्रेणी राज्य कर्मचारी संघ चिकित्सा स्वास्थ्य सेवाएं उत्तराखंड के आंदोलन के दूसरे चरण में कर्मचारियों ने गुलाब का फूल देकर अपनी मांगों से अवगत कराया कि कर्मचारियों की मांगों का निस्तारण करने का अनुरोध किया।
सीएमआे डा. मनीष दत्त,सीएमएस डा. राजेश कुमार गुप्ता, परिसर निदेशक डा. डीसी सिंह से कर्मचारियों की मांगों के निस्तारण को लेकर वार्ता हुई। जिसमें सभी मांगो पर सहमति होने के कारण संघ द्वारा किया जा रहा आंदोलन अग्रिम आदेशो तक स्थगित कर दिया गया है। सीएमओ डा. मनीष दत्त,एसीएमओ  डा. अनिल वर्मा, मुख्य प्रशानिक अधिकारी कुंवर सिंह रावत, प्रशानिक अधिकारी स्थापना गीता किरण, सुभाष चौहान ,लेखाकार एचएस बिष्ट, संगठन की और से दिनेश लखेडा प्रदेश अध्यक्ष, प्रवक्ता राजेन्द्र तेश्वर, जिला मंत्री राकेश भँवर, कामेंद्र सिंह अवनीश, पंकज इत्यादि उपस्थित थे। वर्दी भत्ता सभी कर्मचारियों को अनुमन्य कराया जाएगा इसके लिए जनपद स्तर पर आदेश करने के आदेश दिए गए। कांवड$ मेला में कार्य कर रहे सभी कर्मचारियों को टीए, डीए दिया जाएगा जिसका बजट आ गया है। कोविड प्रोहत्साह भत्ता नही दिए जाने के लिए महानिदेशक को पत्र लिखकर जल्द से जल्द दिए जाने का अनुरोध किया जायेगा। जनपद स्तर पर सभी कर्मचारियों की जीपीएफ एवं सेवा पुस्तिका पूर्ण करने के लिए सभी अधिकारियों को तत्काल लिखा जाएगा।
कर्मचारियों के वेतन देयकों के भुगतान के लिए तत्काल कार्यवाही की जाएगी दूरभाष से बहादराबाद के अधीक्षक जोशी जी से बात कर तत्काल उनके सभी देयकों के कागजो को शीघ्र मँगाया गया। वेतन विसंगति,चिकित्सा प्रतिपूर्ति बिलों का भुगतान जल्द ही किये जाने पर आश्वासन दिया गया। सीएमएस डा. राजेश कुमार गुप्ता ,परिसर निदेशक, ऋषिकुल राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालय विश्विद्यालय ने कर्मचारियों की मांगे वर्दी भत्ता, कर्मचारियों की सेवनिर्वर्ती के देयकों का भुगतान, वेतन समय से मिलने के लिए, पदोन्नति देने के लिए, कोविड प्रोहत्साह भत्ता आज तक कर्मचारियों को न दिया जाने को लेकर वार्ता हुई जिसमें इन मांगों के निस्तारण के शीघ्र से शीघ्र कार्यवाही करने का आश्वासन दिया। अंत में पदाधिकारियों द्वारा अधिकारियों का आभार व्यक्त किया गया।  गुलाब का फूल देकर गांधी गिरी करने वालों में दिनेश लखेडा, महेश कुमार, राजेन्द्र तेश्वर, दिनेश नौटियाल, कामेंद्र सिंह, अवनीश, पंकज, संजय, छत्रपाल सिंह, कल्लू, कमल, मनोज पोखरियाल,सुरेंद्र सिंह, दुर्गा प्रसाद,योगेश्वरी ,संतोष, सुदेश ब्रिजेश, डोली, चन्द्रकला इत्यदि शामिल रही।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *